Monday , 2 December 2024
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » कोलेस्ट्रोल » यह नुस्खा करेगा कोलेस्ट्रॉल लेवल को स्थिर और रक्त वाहिकाएं की सफाई !!!

यह नुस्खा करेगा कोलेस्ट्रॉल लेवल को स्थिर और रक्त वाहिकाएं की सफाई !!!

यह नुस्खा करेगा कोलेस्ट्रॉल लेवल को स्थिर और रक्त वाहिकाएं की सफाई -REDUCE CHOLESTEROL AND CLEAN ALL BLOOD VESSELS UP TO THE HEART WITH THIS NATURAL REMEDY

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

Cholesterol एक ऐसी बिमारी है जिसे जब तक टेस्ट न करवाया जाये इसकी भनक तक नहीं लगती |Cholesterol एक वसायुक्त पदार्थ है जिसकी हमारे शरीर में विविध कार्य करने के लिए आवश्यकता होती है। रक्त में Cholesterol कि बहुत अधिक मात्रा शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है और इस कारण ह्रदय रोग होने का खतरा भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि हर कोई अपने Blood Reports में Cholesterol कि बढ़ी हुई मात्रा देखकर डर जाता है। असंतुलित ख़राब खानपान, आलस, मानसिक और शारीरिक तनाव से शरीर में Cholesterol level कि मात्रा बढ़ जाती है।

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

आज हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताएगे जो कोलेस्ट्रॉल लेवल से लेकर आपकी रक्त वाहिकाएं तक की सफाई कर देगा | इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली समग्री कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करेगी और रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) की सफाई करेंगी |

समग्री :-

  • 1 कप अदरक जूस
  • 1 कप ACV (Apple cider vinegar)
  • 1 कप लहसुन का रस
  • 1 कप नीम्बू का रस

विधि :-

उपर बताई गयी समग्री की मात्रा सिर्फ एक डोस (Dose) के लिए है |

  • पहले सारी समग्री को मिला कर ३० मिनटों तक उबलने के लिए धीमी आग पर रखें और समय समय पर हिलाते रहे |
  • जब मिश्रण 3 कप रह जाएँ तो आग बंद कर दें और वर्तन को ढक कर ठंडा होने दें |
  • जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें 3 कप शहद डाल दीजिये (टेस्ट के लिए ) और अच्छी तरेह मिक्स कर दीजिये और कांच की बोतल में स्टोर करके रखें |

इस मिश्रण का रोजाना एक चमच खाली पेट सेवन करने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल हो जाएगा और Blood Vessels को क्लीन कर देगा |

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status