HOME REMEDIES FOR PILES, बवासीर का इलाज, bawasir ka ilj
बवासीर मुख्यतः दो प्रकार की होती है खूनी बवासीर और बादी बवासीर खूनी बवासीर में मस्से सुर्ख होते हैं और उनमें से खून गिरता है जबकि बादी बवासीर में खाज पीड़ा और सूजन बहुत होती है अतिसार संग्रहणी और बावासीर यह तीनों एक दूसरे को पैदा करने वाले होते हैं
आइए जानते हैं खूनी बवासीर और बादी बवासीर को जड़ से मिटाने के सरल आयुर्वेदिक घरेलू उपचार
- जीरे को भूनकर उसमें जरूरत के अनुसार मिश्री मिलाकर मुंह में डालकर चूसें तथा बिना भुने जीरे को पानी के साथ पीसकर बवासीर के मस्सों पर लेप करें इन दोनों तरफ से बावासीर की पीड़ा निश्चित शांत हो जाती है.
- छोटी पीपली का चूर्ण शहद के साथ देने पर बवासीर के रोगी को आराम मिलता है.
- एक या डेढ़ चम्मच आंवले का चूर्ण सुबह-शाम शहद के साथ लेने पर बवासीर में लाभ पहुंचता है इससे पेट के अन्य रोगों का भी अंत हो जाता है.
- खूनी बवासीर में नींबू को बीच से चीर कर उस पर 4 ग्राम कत्था पीसकर बुरक दे और उसे रात में छत पर रख दें सुबह दोनों टुकड़ों को चूस दें यह प्रयोग 5 दिन तक करें खूनी बवासीर के लिए उत्तम घरेलू दवा है.
- खूनी बवासीर में गेंदे के हरे पत्ते 9 ग्राम काली मिर्च के 5 दाने और कुंजा मिश्री 10 ग्राम लेकर 60 ग्राम गर्म पानी में पीसकर मिला लें दिन में 1 बार 4 दिन तक इस पानी को पिए, गर्म चीजें ना खाए, खुनी बवासीर ठीक हो जाएगा.
- 50 ग्राम बड़ी इलायची तवे पर रख कर जला ले,. ठंडी होने पर बारीक पीस लें और इसे रोज सुबह 3 ग्राम चूर्ण 15 दिनों तक ताजे पानी से ले , ऐसा करने से बवासीर में लाभ होता है.
- ताजा मक्खन और काले तिल दोनों एक एक ग्राम मिलाकर खाने से सुखी बवासीर नष्ट होती है इसे रोज सवेरे 8 दिन खाएं.
- कमल का हरा पत्ता पीसकर उसमें मिश्री मिलाकर खाएं बवासीर का खून आना तत्काल बंद हो जाएगा.
- प्रतिदिन दही और छाछ पीने से बवासीर खत्म हो जाती है.
- प्याज के छोटे छोटे टुकडे करके धुप में सुख आले सूखे टुकड़ों में से एक तोला प्याज लेकर घी में तली बाद में एक मासा तिल और दो तोले मिश्री उस में मिलाकर रोज सुबह का हे यह भी बावासीर का बेहतरीन इलाज है.
- सुबह सवेरे रोज बकरी का दूध पीने से बवासीर का खून गिरना बंद हो जाता है.
- मूली का नियमित सेवन दोनों बवासीर को ठीक कर देता है.
- गुड के साथ हरड खाने से बवासीर का नाश जल्द ही हो जाता है.