Friday , 19 April 2024
Home » Health » पेट के रोग » दस्त » शौच के समय खून आना – ख़ूनी दस्त का घरेलु इलाज।

शौच के समय खून आना – ख़ूनी दस्त का घरेलु इलाज।

शौच के समय खून आना – ख़ूनी दस्त का घरेलु इलाज।

Bleeding in Toilet.

शौच के समय खून आना आमतौर पर बवासीर की वजह से हो सकता है। फिशर की वजह से भी ऐसा हो सकता है। शौच करते समय तीक्षण दर्द भी हो सकता है। अधिक तीखा मिर्च मसाला खाने की वजह से ये हो सकता है। ऐसे में मरीज को तुरई कि सब्जी अधिक खानी चाहिए, और पेट में कब्ज नहीं रहने देनी चाहिए। ऐसे में इस रोग के लिए आप निम्नलिखित प्रयोग करेंगे तो आपको बहुत जल्दी आराम आएगा। आइये जाने।

खुनी दस्त का घरेलु इलाज।

बेलगिरी (बेल – बिल्व का फल)  दस ग्राम, सुखा धनिया दस ग्राम और मिश्री बीस ग्राम लेकर पीस ले। तीनो चीजे मिलाकर 5 ग्राम चूर्ण ताजा पानी से दिन में तीन बार खिलाने पर बहुत शीघ्र लाभ होता है।

विकल्प

12 ग्राम धनिया (शुष्क दाना) पिसा हुआ चूर्ण लेकर इस में 12 ग्राम मिश्री मिलाकर आधा कप पानी में घोलकर पीने से दस्त में खून आना बंद होता है।

सबसे महत्वपूर्ण है योगा प्राणायाम।

अगर आप पहले दिन से ही इस रोग में आराम चाहते हैं तो सुबह शौच करने के बाद कम से कम १५ से ३० मिनट कपाल भाति प्राणायाम ज़रूर करें।

[ ये भी ज़रूर पढ़े – खुनी बवासीर का एक दिन में इलाज। ]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status