Friday , 19 April 2024
Home » Health » साइनस और पीनस » साइनस से छुटकारा पाने के घरेलू और आसान उपाए – KILL A SINUS INFECTION AND GET RELIEF IN 20 SECONDS FLAT

साइनस से छुटकारा पाने के घरेलू और आसान उपाए – KILL A SINUS INFECTION AND GET RELIEF IN 20 SECONDS FLAT

KILL A SINUS INFECTION AND GET RELIEF IN 20 SECONDS FLAT

हमारे चेहरे पर नाक के आसपास कुछ छिद्र होते हैं-जिन्हें Sinus-साइनस कहा जाता है इनमें संक्रमण को साइनोसाइटिस या साइनस(Sinus) ही कह दिया जाता है जब साइनस का संक्रमण होता है तो इसके लक्षण आंखों पर और माथे पर महसूस होते हैं सिरदर्द आगे झुकने व लेटने से बढ़ जाता है|

इस रोग से आपका जीवन तो ख़त्म नहीं होता यानी यह रोग जानलेवा तो नहीं है लेकिन इनसे आपके जीवन में कुछ समस्याग्रस्त स्थिति उत्त्पन्न हो जाती है। बहुत  से लोगो में साइनस की समस्या सालो के लिए बन जाती है। यहाँ तक की दवाओ के सेवन के बाद भी व्यक्ति को साइनस की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता, अगर आप भी साइनसाइटिस / साइनस की समस्या से पीड़ित है। तो घर पर कुछ आसन सी आदते बड़ी राहते प्रदान कर सकती है। डॉक्टर आपके लिए एक जैविक दवाई निर्धारित कर सकते है एक एंटीबायोटिक लेने से व्यक्ति का स्वास्थ्य हमेशा के लिए अनुकूल नहीं होता।

आगे हम आपसे एक घरेलू नुस्खा शेयर करने जा रहे है जो आपकी साइनस(Sinus) की समस्या में आपके काम आएगा और आपको मात्र 20 सेकंड में आराम प्रदान करेगा |

समग्री :-

  • ¼ कप Apple Cider Vinegar(raw, unfiltered, unpasteurized organic)
  • ½ कप पानी
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच (tsp) लाल मिर्च पाउडर
  • 1 निम्बू का रस

इस पोस्ट के पिछले पेज पर हमने sinus से छुटकारे पाने के लिए इस प्रयोग की समग्री के बारे में बताया और आगे हम आपको इस प्रयोग को तयार करने की विधि के बारे में बताने जा रहे है |

विधि / इस्तेमाल :-

  • पानी को उबालने के बाद पानी को किसी गिलास में निकाल लें और इसमें ACV (Apple Cider Vinegar) मिक्स कर दे|
  • अब इस मिश्रण में शहद और लाल मिर्च डाल कर अच्छी तरेह मिक्स कर लें |
  • मिक्स करने के बाद इस मिश्रण में निम्बू का रस डाल दे और इसे भी मिक्स करे |

इस मिश्रण का रोजाना सेवन करें जब तक आपकी sinus की समस्या दूर नहीं हो जाती |

One comment

  1. इसका इस्तेमाल कैसे करे वो तो बतायही नहीं,
    कृपया इस्तेमाल की विधि विस्तार से बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status