Monday , 23 December 2024
Home » Health » दांत » Tartar हटाने के लिए डेंटिस्ट के पास क्यों जाना , जब आप कर सकते हो इसका घरेलू इलाज़ – BE A DENTIST AT HOME AND REMOVE TARTAR OF THE TEETH

Tartar हटाने के लिए डेंटिस्ट के पास क्यों जाना , जब आप कर सकते हो इसका घरेलू इलाज़ – BE A DENTIST AT HOME AND REMOVE TARTAR OF THE TEETH

BE A DENTIST AT HOME AND REMOVE TARTAR OF THE TEETH

आज वर्तमान युग में काफी लोग किसी न किसी नशे का शिकार है शराब,गुटका,पान,तम्बाखू .सिगरेट आदि का सेवन करते है ये सभी वस्तुए आपके चमकीले दांतों की चमक (Teeth shine) के साथ साथ आपको रोग से भी प्रभावित कर रहा है आपके दांतों (Teeth) की जड़ को कमजोर कर देता है आपका ये सेवन-जो लोग दिन में दो बार ब्रश और उचित साफ़ सफाई आदि करते है उनके दांत तो स्वस्थ है लेकिन जो लोग गुटके -पान शराब का सेवन अधिक मात्रा में करते है उनके दांतों पे पीला-पन (pallor) आ जाता है कई बार टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline) नामक दवा के कारण भी दांतों पर पीले धब्बे पड़ जाते हैं जानकारी के अभाव में दांतों को साफ करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं इसका भी दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा उम्र के साथ कई बार दांतों पर इनेमल की परत जमती चली जाती है जिसके कारण दांत पीले हो जाते हैं यदि आप दांतों (teeth) के पीलेपन से परेशान है तो ये कुछ प्रयोग करके आप अपने दांतों को पीलेपन से निजात दिला सकते है।

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

वैसे आज कल डेंटल चिकित्सा ने काफी तरक्की कर ली है डेंटल ब्लीचिंग( Dental Bleaching) से दांतों का पीलापन-पीले-लाल धब्बे, गुटखा, तंबाकू आदि के दाग आसानी से खत्म किए जा सकते हैं|

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आप अपने घर पर खुद ही Dentist बन सकते हो तथा आपको दांतों को सफेद करने के लिए Dentist के पास जाने की आवश्कता नहीं होगी |

तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

समग्री :-

बेकिंग सोडा

टूथ ब्रश

Hydrogen peroxide

पानी

नमक

dental pick

mouth wash

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

विधि :-

1 चम्मच बेकिंग सोडा और ½ चम्मच नमक को मिक्स कीजिये और इस मिश्रण को ब्रश पर लगा कर 5 मिनटों तक अच्छी तरेह दांतों पर ब्रश करें |

अब 1 कप Hydrogen और ½ कप गुनगुना पानी मिक्स करें और इस मिश्रण से 1 मिनट तक mouth को wash करें

dental pick से दांतों की Tartar को अच्छी तरेह Rub करें | ध्यान रखें अपने मसूड़ों को न रगड़ें |

रोजन ऐसा करने से आपके दांत Tartar मुकत हो जाएंगे और आपको Dentist के पास जाने की भी जरूरत नहीं पड़े गी |

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status