[ads4]
बालों की growth कम हो रही है तो इस नुस्खे को जरुर आजमाए – THE BEST BALM For Growth And SHINE Hair!
आजकल की भागदौड़ और बिज़ी लाइफस्टाइल (Busy Lifestyle) की वजह से आखिर कितनी ऐसी औरते हैं , जो अपने बालों को लंबा करने की सोंच सकती हैं? लंबे बाल पाने के लिये खान-पान और उनकी केयर करने की आवश्यकता होती है, जो कि हर किसी के बस की बात नहींहोती।
औरतों के बालों को ज्यादा देखभाल (Attention) की जरूरत होती है | लेकिन आज की बिजी life में इतना ध्यान देना पॉसिबल नहीं होता |
लोग बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए बजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिनका कभी कभी लाभकारी असर होने की बजाए गलत असर हो जाता है | तो फयदा इसी में है के केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक उपाए का सहारा लिया जाए |
आज हम आपको एक ऐसे बाम के बारे में बताएंगे जिससे आपके बालो की growth तेजी से होने लगेगी |
समग्री :-
- 3 चम्मच दालचीनी
- 6 चम्मच शहद
- 6 चम्मच olive oil
विधि :-
पहले olive oil को पैन में डाल कर गर्म करें | अब इस मिश्रण में बाकी समग्री मिक्स करें और गर्म ही मिश्रण को अपने बालो पर लगाये और 1 घंटे बाद बालो को गुनगुने पानी से धो लें |
इस प्रोसेस को हफ्ते में तीन बार दोहराने से लाभ होगा |
[ads4]
Only Ayurved आयुर्वेद जीवन जीने की कला हैं, हम बिना दवा के सिर्फ अपने खान पान और जीवन शैली में थोड़ा बदलाव कर के आरोग्य प्राप्त कर सकते हैं।


















Good Article
thank you..
Kacche aawle ka oil kaise banaya jata h