Tuesday , 3 December 2024
Home » Health » दांत » बेकिंग सोडा करेगा दांतों को सफेद – GUARANTEED TEETH WHITENING IN LESS THAN 2 MINUTES!

बेकिंग सोडा करेगा दांतों को सफेद – GUARANTEED TEETH WHITENING IN LESS THAN 2 MINUTES!

teeth-white

बेकिंग सोडा करेगा दांतों को सफेद – GUARANTEED TEETH WHITENING IN LESS THAN 2 MINUTES!

दांत हर जीव के लिए कुदरत का एक नायाब तोहफा है | दांतों की संभाला करना हमारा फर्ज़ बनता है | कई बार ना चाहते हुए भी हमारे दांत पीले पड़ने लग जाते है |  हर उम्र के लोग अपने दांतों के सफ़ेद रखने के लिए कई प्रकार के घरेलू नुस्खे  (home remedies) का प्रयोग करते हैं |  जैसे कि जेल (gel) का प्रयोग, ज्यादा ब्रश करना या दांतों के डॉक्टर के पास ब्लीचिंग (bleaching) या अन्य प्रक्रियओं के लिए जाना |  बाज़ार में कई प्रकार के उत्पाद (products) और प्रक्रियाएं (procedures) उपलब्ध हैं, जिससे लोग उत्तम दांत सफ़ेद करने वाली विधि (teeth whitening method) का चयन करने में परेशान हो जाते हैं |  दन्त विशेषज्ञ (dentist) के द्वारा सबसे सामान्य प्रक्रिया यह होती ही कि वह विभिन्न लोगों के लिये विभिन्न विधियों (methods) को अपनाता हैं |  दांतों को सफ़ेद करने की सबसे अच्छी रीति कई कारकों (factors) पर निर्भर करती है |  यह बात विशेषकर व्यक्ति विशेष की दांतों की स्थिती, उसके रंग तथा उपचार (treatment) के द्वारा इच्छित परिणाम पर निर्भर करती हैं |

White teeth remedy in hindi

दांतों को सफेद रखने के लिए हम कई बाजारू प्रोडक्ट्स तथा  टूथ पेस्ट  (Tooth Paste ) की सहायता लेते है लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ? आज हम एस आर्टिकल में  दांतों को सफेद रखने के लिए एक घरेलू टूथ पेस्ट की रेसेपी शेयर करने जा रहे है |

घरेलू टूथ पेस्ट को तयार करने के लिए आपको सिर्फ दो औषधियों की आवश्कता होगी जो आसानी से आपको अपने घर में ही प्रापत हो जायेगी | तो आये एक कोशिश और करें अपने दांतों को सफेद बनाने के लिए |

Homemade toothpaste recipe in hindi

समग्री :-

  • बेकिंग सोडा
  • नारियल तेल

विधि :-

बेकिंग सोडा और नारियल तेल को उचित मात्र में मिक्स कर लीजिये और अच्छी तरहे मिक्स कर लीजिये |

एक घाड़ा पेस्ट तयार हो जाए गा |

अपने रोजाना टूथपेस्ट (Regular toothpaste) की बजाए इस घरेलू टूथपेस्ट (Home made toothpaste) का इस्तेमाल करे | पहले इस्तेमाल से ही नतीजे सामने आने लगे गे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status