Friday , 17 January 2025
Home » Health » दांत » पीले दांतों को 1 मिनट में चमकाए यह नुस्खा – Removes Plaque In 1 Minute

पीले दांतों को 1 मिनट में चमकाए यह नुस्खा – Removes Plaque In 1 Minute

Mouthwash Removes Plaque From Teeth In 1 Minute

दोस्तों अगर हमारे दांत पीले हैं तो हम किसी के सामने खुलकर हसने में भी शर्माते हैं, यहां इस पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे कि आपके पीले दांतो को सफेद कैसे चमकाएं, वैसे तो इन दिनों मार्केट में बहुत सारे Teeth Whitening टूथपेस्ट या फिर उससे मिलते जुलते तमाम Tooth Whitener प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन वह कहीं ना कहीं आपके दांतों को सफेद करने के साथ-साथ थोड़ा-बहुत साइड इफेक्ट भी करते हैं लेकिन हम यहां जो आज आपको उपाय बता रहे हैं इनसे आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट का खतरा नहीं है यह पूरी तरह घरेलू नुस्खे हैं और असरदार भी है |

 

दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए हम जो आपको घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, ये आपको बाजार से कहीं से नहीं खरीदना पड़ेंगे यह आपके घर में ही पहले से मौजूद होंगे आपके किचन में, तो अपने पीले दांतों को चमकाने के लिए आपको बाज़ार जाकर पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |

 

Natural Teeth Whitening

सामग्री :-

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 कप ठंडा पानी
  • ½ नमक
  • ½ कप hydrogen peroxide
  • ½ गर्म पानी

विधि :-

  • बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करें |
  • टूथब्रश को गर्म पानी में बीघो कर इसके उपर बेकिंग सोडा और नमक का मिश्रण लगाएं |
  • टूथब्रश को दांतों पर रगड़े (2 मिनटों तक )
  • अब hydrogen peroxide और गर्म पानी का मिश्रण तयार करें | और इससे 1 मिनट तक कुल्ला करें |
  • अब दांतों के बीच की tartar को toothpick की मदद से हटाएं |
  • इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार दोहराएं , बोहत जल्द लाभ होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status