Thursday , 23 January 2025
Home » Health » गले के रोग » टॉन्सिल्स के लिए रामबाण इलाज पहला दिन पहली बार से आराम – Only Ayurved

टॉन्सिल्स के लिए रामबाण इलाज पहला दिन पहली बार से आराम – Only Ayurved

Tonsil badhne par kya kare, Tonsilka gharelu ilaaj.

अगर किसी कारण से डॉक्टर ने आपको ऑपरेशन के लिए भी बोल दिया है तो भी एक बार ये घरेलु नुस्खा ज़रूर आज़माये। बहुत सारे केस में एक सप्ताह में ही ये ठीक हो जाता है। आइये जाने ये प्रयोग।

हल्दी (यवकूट अर्थात थोड़ी कुटी हुयी), सेंधा नमक, बायवडिंग (थोड़ा कुटा हुआ) तीनों वस्तुएं प्रत्येक दो – दो ग्राम (आधा – आधा चम्मच) लें और 500 ग्राम पानी में पांच मिनट ओटायें। फिर कपडे से छानकर सुहाते गर्म पानी में नित्य दो बार गरारे करें, रात में सोते समय अवश्य करना है। एक सप्ताह में रोग जाता रहता है।

1) टॉन्सिल्स (Tonsils) तथा गलगंड में गाजर का रस प्रतिदिन तीन चार बार  दिन में 125 ग्राम (एक छोटा गिलास) लगातार दो तीन मास तक पियें। यह कॉड लिवर आयल का अच्छा विकल्प है।

2) टॉन्सिल की सूजन में केवल गर्म पानी 200 ग्राम में आधा चम्मच नमक डालकर गरारे करने से आराम आ जाता है। दिन में दो तीन बार नमक के पानी के गरारें करें।

नमक मोटा डली वाला इस्तेमाल करें तो ज़्यादा फायदा होगा।

17 comments

  1. बाय बडिंग क्या है टॉन्सिल के उपचार में

  2. Mere uvula ke dono or white jaisa ho gya h..dekhne me chale jaisa h,lekin isme dard nahi h. Khane peene me chubhan hoti h..koi upchar btaye plz..

  3. Baba Ramdev-led Patanjali s sales jumped 64 per cent to Rs 731 crore in the six months ended December and rivals Dabur and Himalaya grew in double digits in a consumer products market.

  4. बिपिन यादव

    मेरे एक तरफ टॉन्सिल बहुत बड़ा होगया है । लगभग 5 साल से तो उसे मैं देख रहा हूँ । कभी 2 उस पर छाले भी बन जाते है । मेरी जीभ मेरे तालू पर धूमती रहती है । कभी2 तालू से ऊपर के लिए तेज दर्द भी होता है । कारण ब उपचार बताये आप क़ी अति कृपा होगी ।

  5. मेरे गले मे बोलने वाली नश मे गाॅठ बन गई है कृपा करके ईलाज बताए

  6. what is बायव िडङ . plz upload a picture of this. I am also suffering from tonscil.

  7. Kya ye saare. Upaaie karne se perfect dhik ho jata . Maine to dekha utna utnaa laabh ni mil pata hain

  8. mere gale me kuchch gadabad lagti he
    jab bhi me kuchch Sukha khata hu jese chaval . nariyal. dhokle . idali.
    do iska kya upay

  9. In what proportion should the filtered water be mixed with warm water for gargle?

  10. Garam paani aur mixture kis maatra mein Lena hai?

  11. sir.mere bête ke tonsil 1 years SE hai jiski umar8 years hai dava SE sahi nahi ho rahi .doctor opreson ko bol raha hai . eska koi ilaj batay

  12. सौरभ् तोमर

    मेरे गले में करीब 1 साल से टॉन्सिल और सूजन (अंदर से पूरा हलक लाल ) है। खाने पीने में मै मिर्च तेल बिलकुल नहीं खा पाता,लगता है गले में और दर्द भी होता है। डॉक्टर से भी काफी दवा खाई लेकिन कहीं से आराम नहीं हुआ।कृपया उचित समाधान और उपचार बताइयेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status