Thursday , 5 December 2024
Home » sun charge » पुरानी और कठिन से कठिन कब्ज का रामबाण इलाज सूर्यतापित हरा पानी।

पुरानी और कठिन से कठिन कब्ज का रामबाण इलाज सूर्यतापित हरा पानी।

Surya tapit hara paani, kathin se kathin kabj ka ilaj, kabj ka ilaj, purani kabj ka ramban ilaj

अपने अद्वितीय कब्ज निवारक और रक्तशोधक गुणों के कारण हरा पानी चिकित्सा जगत को एक ऐसी अनमोल देन है की जिसका कोई मुक़ाबला नहीं। पुरानी से पुरानी और कठिन से कठिन कब्ज के कई केस हरे पानी के प्रयोग से कुछ ही सप्ताह और कुछ तो एक या दो दिन में ही में बिलकुल ठीक हुए है।

इसको लेने के बाद कुछ मरीज जो सालों से कब्ज से परेशान थे एक दिन ये पानी पीने के बाद उनके मल से मल की जमी हुई गंदगी गोलियों की तरह बाहर आने लगी, और दो चार दिन में उनका पेट बिलकुल सही हो गया।

आइये जाने कब्ज में बेजोड़ सूर्यतापित हरा पानी।

हरे पानी से यहाँ तात्पर्य यह है के किसी हरे रंग की साफ़ बोतल का तीन चौथाई भाग साधारण पानी से भरकर बोतल का मुंह कॉर्क या ढक्कन से ठीक से बंद करने के बाद 6 से 8 घंटे धुप में रखा हुआ सूर्यतापित (सन चार्ज) किया हुआ पानी। यद्यपि यह पानी हरे रंग का नहीं होता परन्तु हरे रंग के रोग निवारक गुण आ जाते है, यथा शरीर की गंदगी और विजातीय द्रव्य बाहर निकालना और पुरानी से पुरानी कब्ज दूर करना, गुर्दो (किडनी), आंतो और त्वचा की कार्यप्रणाली सुधारना और इस प्रकार रक्त से दूषित पदार्थों को बाहर निकालने में सहायता करना तथा खून साफ़ करना, शरीर का ताप संतुलित रखना आदि। हरा पानी प्रतिदिन बनाये और अपने आप ठंडा हो जाने पर काम में लाएं।

इसी प्रकार नारंगी या लाल शेड की कत्थई या बियर की ब्राउन बोतल में सूर्यतापित किया गया पानी नारंगी पानी कहलायेगा।

हरे पानी के सेवन से साधारण कब्ज तो तीन चार दिन में ठीक हो जाती है। कब्ज दूर करने के लिए हरा पानी प्रात: उठते ही कुल्ला करने के बाद नित्य खाली पेट आधा कप से एक कप, दिन के खाने के आधा घंटे पहले आधा कप, और शाम के खाने से आधा घंटे पहले आधा कप की मात्रा में, इस प्रकार दिन में तीन बार कुछ दिन लें।

[ये भी ज़रूर पढ़ें – बिना दवा के कब्ज से पहले दिन में आराम। ]

10 comments

  1. Raunaque Zameer

    Good tips for me

  2. Thoyroide ke liye upay batao.

  3. Sir blood cancer kai liye ayurved m bta dijiye

  4. सुभाष चन्द्र

    नारंगी पानी के फायदे साझा कीजिये.

  5. हरा पानी के लिए कांच का बोतल लेना है क्या

  6. sir,fistula ke baare me batayen

  7. अब्दुल सत्तार

    कब्ज का रोग पुराना है अगर एलोपैथी की दवा लेते हैं तो पेट दर्द होता है। मेरी उम्र 80 वर्ष की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status