अगर उल्टी हो रही हो चाहे कैसी भी और कितनी भी तेज़ हो, अगर आप पीपल का ये प्रयोग करेंगे तो आपको उल्टी से तुरंत आराम आ सकता है. और ये प्रयोग है भी बहुत आसान. आइये जानते हैं.
पीपल की छाल लीजिये, इसको जला कर इसकी राख कर लीजिये, इस राख को इतने पानी में डालिए के राख अच्छी तरह डूब जाए, कुछ देर डूबने के बाद जब राख अच्छी तरह नीचे बैठ जाए तो इस पानी को निथार छान कर 20-20 ग्राम करके रोगी को थोड़ी थोड़ी देर में पिलायें, इस से अत्यंत कष्ट साध्य वमन अर्थात उल्टी और प्यास दोनों ही शांत हो जाती है. लेखक द्वारा खूब परीक्षित है. आभार – चिकित्सा चंद्रोदय.