Tuesday , 21 January 2025
Home » दाले » chana » चना और गोखरू का ये प्रयोग बना देगा Steel Body – पुरुष रोगों में है गरीबों का ब्रह्मास्त्र

चना और गोखरू का ये प्रयोग बना देगा Steel Body – पुरुष रोगों में है गरीबों का ब्रह्मास्त्र

Chana aur gokhru. Weakness, kamzori ka ilaj, weakness ka ilaj, chane ke fayde, kale chane ke fayde, gokhru ke fayde, chane aur gokhru ke fayde

प्रिय पाठकगण Only Ayurved आपके लिए आयुर्वेद के ग्रंथों में से नित्य नवीन नुस्खे खोज कर लेकर आता है. जिसका एक ही उद्देश्य होता है के इस से पाठकों को पुर्णतः लाभ हो. और उनका जीवन रोग रहित खुशहाल हो. इस कड़ी में आज हम आपके लिए ले कर आये हैं एक ऐसा प्रयोग जिसको 15 – 20 दिन करने से आपके शरीर में कमजोरी दूर हो कर आपका शरीर तेज़ से ओत प्रोत हो जायेगा. और कमज़ोर शरीर भी Steel body बन जायेगा. हालांकि अगर आप हमेशा ये प्रयोग करते रहेंगे तो आप पूरी आयु बूढ़े नहीं होंगे.

[ ये भी पढ़िए Asthma ka ilaj , अस्थमा का इलाज ]

आइये जाने इस रामबाण नुस्खे को.

इस प्रयोग के लिए आवश्यक सामग्री. चने, गोखरू का रस या गोखरू का चूर्ण, मिश्री इन तीनो चीजों को बराबर मात्रा में लेना है. अगर आपको ताज़े गोखरू मिलें तो आप इनका रस निकाल लीजिये, और नहीं मिले तो पंसारी से इसका चूर्ण या सूखे गोखरू ले आइये.

प्रयोग 1. चनो को इस रस में 24 घंटे तक भिगो कर रख दीजिये, जब सारा रस चने सोख लें तो चनो को छाया में सुखा लीजिये, सूखने के बाद इस को चूर्ण कर लीजिये, और इसमें मिश्री मिला लीजिये, इसका एक एक चम्मच सुबह शाम दूध के साथ शहद मिला कर सेवन करें.

प्रयोग 2. चनो को गोखरू के रस में रात में भिगो दीजिये, और सुबह इन चनो को चबा चबा कर खा लीजिये, इसमें मिश्री की आवश्यकता नहीं है. और ऊपर से एक गिलास दूध में मिश्री मिला कर पी लीजिये. चना और गोखरू

[ ये भी पढ़िए लीवर का इलाज , liver ka ilaj ]

प्रयोग 3 – चने सेक लीजिये और इसका चूर्ण कर लीजिये, अभी इसमें बराबर मात्रा में गोखरू और मिश्री भी मिला लीजिये, रोज़ सुबह शाम 2 से 3 चम्मच इसके फांकने के बाद ऊपर से शहद डाल कर गर्म दूध पीजिये. चना और गोखरू

Only Ayurved’s Exclusive पौरुष रसायन – पुरुषार्थ की सभी समस्या का समाधान !!!

उपरोक्त तीनों प्रयोग में से कोई भी प्रयोग कीजिये. आपकी बॉडी में एक महीने में ही ग़ज़ब का निखर आएगा. और आपकी शादी शुदा जिंदगी में चमत्कारिक बदलाव भी आएगा. चना और गोखरू

आशा करतें हैं के हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आपको हमारे आर्टिकल्स कैसे लगते हैं, कृपया अपने सुझाव नीचे कमेंट में ज़रूर देवें. धन्यवाद. चना और गोखरू

[ये भी ज़रूर पढ़ें – बादाम से ज्यादा असरदार है चना – नहीं जानते होंगे आप चने के ये लाभ]

[ ये नही पढ़िए कब्ज का इलाज , kabj ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए Heart Blockage ka ilaj , हार्ट ब्लॉकेज का इलाज ]

2 comments

  1. Keshav Bhardwaj

    चना कौनसा लेना है?
    भूना हुआ/ काला चना?

  2. Taiyar channa lena hai ..?, ya dukan se kadak channa lena hai …?… aur gokaru ka churn hai.. Usaka ras kaise banaya jatha hai …?
    Krupaya ye sab banane ke bad eska matra bataye..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status