Tuesday , 17 December 2024
Home » Infertility » वीर्यशोधन अर्थात वीर्यशुद्ध करने के घरेलु नुस्खे – Only Ayurved

वीर्यशोधन अर्थात वीर्यशुद्ध करने के घरेलु नुस्खे – Only Ayurved

वीर्यशोधन अर्थात वीर्यशुद्ध करने के घरेलु नुस्खे

Veery ko shodhan karne ke gharelu nuskhe.

संतान पैदा करने के लिए शुद्धवीर्य की ज़रूरत होती है. अगर इसमें कोई कमी हो तो संतान पैदा नहीं होती, अगर हो भी तो वो या तो अल्पायु में मर जाती है या बीमार पैदा होती है.

 

जैसा कि हमने अपनी पुरानी पोस्ट में बताया है के स्त्री और पुरुष दोनों घर पर ही चेक कर सकते हैं के वो संतान पैदा करने के लायक है या नहीं. अगर आपने ये ना पढ़ा हो तो यहाँ पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.

[स्त्री पुरुष घर पर ही चेक करें के वो माँ या बाप बन सकते हैं के नहीं]

अभी हम आपको बताने जा रहें हैं के कैसे पुरुष अपना वीर्यशोध कर इसमें शुद्धता ला कर अपने आप को इस लायक करे के वो संतान पैदा करने के लायक हो जाए. ये प्रयोग बहुत ही उच्च कोटि का है और परीक्षित है.

इस प्रयोग के लिए ज़रूर सामान.

सेमर की मूसली

बीजबंद

मखाने

ताल मखाना

सफ़ेद मूसली

गुलसकरी

कामराज (भांग)

प्रत्येक वास्तु 60 – 60 ग्राम ले लीजिये. सबको कूट पीसकर कपडे में छान कर रख लें. इसको सेवन की मात्रा 6 ग्राम (एक छोटा खाने का चम्मच) की है. सुबह सवेरे खा कर ऊपर से मिश्री मिला हुआ गाय का दूध पियें. कम से कम 40 दिन तक ये मिश्रण को खाएं. ये प्रयोग करते समय सम्भोग, तेल, मिर्च, खटाई वगैरह गर्म पदार्थों का सेवन नहीं करना. ये योग परीक्षित है.

40 दिन के बाद आप दोबारा ये टेस्ट करेंगे तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलने चाहिए.

[स्त्री पुरुष घर पर ही चेक करें के वो माँ या बाप बन सकते हैं के नहीं]

[ये भी ज़रूर पढ़ें – शुक्र धातु बढाने के रामबाण घरेलु नुस्खे.]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status