Thursday , 16 January 2025
Home » Infertility » स्त्री के रजशोधन के नुस्खे.

स्त्री के रजशोधन के नुस्खे.

स्त्री के रजशोधन के नुस्खे.

Ladies ke raj ko shudh karne ki ayurvedic vidhi. Infertility Home remedy for women. अगर संतान ना हो तो क्या करें, agar bachcha na ho to kya kare.

[ads4]

जिस प्रकार पुरुष में संतान पैदा करने के लिए वीर्य होता है उसी प्रकार स्त्री में जो धातु बनती है उसको रज कहते हैं. अगर रज में कोई कमी रह जाए तो ये पुरुष के वीर्य से मिलकर संतान पैदा करने में असमर्थ होता है. ऐसे में रज को शोधन की ज़रूरत पड़ती है. आज Only Ayurved आपको स्त्री के रज शोधन के लिए आयुर्वेद का नुस्खा बताने जा रहा है. आइये जाने.

स्त्री के रज शोधन का घरेलु नुस्खे.

इसके लिए ज़रूरी सामान

  1. बबूल का गोंद – 3 तोले (35 ग्राम)
  2. छोटी इलायची के दाने – 1 तोले (12 ग्राम.)
  3. नागौरी असगंध – 5 तोले (लगभग 60 ग्राम.)
  4. शतावर – 5 तोले ( लगभग 60 ग्राम.)

इन चारों दवाओं को कूट पीसकर छान लें और रख दें. इस चूर्ण की मात्रा 2 से 4 ग्राम तक है. एक एक मात्रा सवेरे शाम फांक कर ऊपर से देसी गाय का 250 ग्राम ताज़ा धारोष्ण दूध (धारोषण अर्थात जो अभी ताज़ा निकला हो, बिना उबाला हुआ) पीजिये. यह प्रयोग लगभग 40 दिन तक करना है. इसके सेवन से रज निश्चित ही शुद्ध हो जाता है.

लेखक द्वारा ये प्रयोग परीक्षित है.

[Source:- चिकित्सा चंद्रोदय] [ads3]

[यहाँ क्लिक कर के ये भी ज़रूर पढ़ें – कैसे चेक करें के आदमी में कमी है या औरत में.]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status