Friday , 8 November 2024
Home » अनिद्रा » अच्छी नींद का घरेलू और सरल उपाए – Amazing Herbal Milk for Deep Sleep!
Homemade White Holiday Eggnog with a Cinnamon Stick

अच्छी नींद का घरेलू और सरल उपाए – Amazing Herbal Milk for Deep Sleep!

अच्छी नींद (adequate sleep) आना आवश्यक होता है क्योंकि इससे थकान दूर होकर शरीर ऊर्जा , शक्ति और ताकत से भर जाता है। आप तरोताजा होकर नए दिन की शुरुआत जोश के साथ कर पाते है। इससे याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है।

  • यदि सोकर उठने के बाद फ्रेश वतरोताजा महसूस नहीं करते हो।
  • दिन भरथकान , उनींदापन और चिड़चिड़ाहट रहती हो।
  • रात को सोने केलिए लेटने परनींद नहीं आती हो।
  • थके हुएहोने के बावजूद सो नहीं पाते हों ।
  • रात को नींद खुल जाए तो फिर दुबारा सोनेमें मुश्किल होती हो।
  • न चाहते हुए भीसुबह बहुत जल्दी नींद खुल जाती हो। । और ये लगातार कुछ दिन , कुछ सप्ताह या लम्बे समय तक हो तो आप अनिद्रा रोग के शिकार हो सकते है। इसे ठीक किया जा सकता है।

 

Anidra Reasons

 

अनिद्रा ( anidra ) की समस्या  ज्यादातर मानसिक तनाव , खाने पीने की गलत आदतें  व शारीरिक गतिविधि कम होने के कारण होती है।

किसी रोग के कारण  जैसे अस्थमा , एलर्जी , एसीडिटी , थाइरॉयड , किडनी प्रॉब्लम , कैंसर आदि  के कारण भी अनिद्रा हो सकती है। कुछ दवाएँ भी नींद में खलल डाल सकती है। अनिद्रा के  कारण आपके शरीर की शारीरिक , मानसिक व भावनात्मक थकान नहीं मिट पाती।

OnlyAyurvedic Remedy for Insomnia

दोस्तो अगर आप जां आपका कोई करीबी अनिद्रा (insomnia) का शिकार हो चूका है तो इस लेख को पूरा पड़ें और इस लेख में आपको समस्या का समाधान मिल जाए गा | आज हम आपको दूध की रेसेपी शेयर करेंगे , इस दूध के सेवन से आप insomnia से छुटकारा पा सकते हो |

इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली औषधियां आपके शरीरी के लिए  कई तरेह से लाभकारी होंगी , तो आये जानते है इस नुस्खे की रेसेपी के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 कप दूध
  • 1 चम्मच कटी हुयी खजूर
  • 2 चम्मच (tsp) नारियाल (coconut meat)
  • ½ चम्मच (tsp) केसर
  • 2 चम्मच (tsp) कटे हुए बादाम
  • ½ चम्मच (tsp) घी
  • 1/8 चम्मच (tsp) इलाईची (cardamom)
  • 1 चम्मच शहद

विधि / इस्तेमाल :-

 

उपर बताई सारी सामग्री को एकसाथ मिक्स करें (शहद को छोड़ कर) उबालने के लिए धीमी आग पर रखें |जब यह मिश्रण उबल जाए तो आग से हटा कर इसमें शहद मिक्स करे |

रोजाना रात को सोने से पहले लगातार 3 महीनों के लिए  इस मिश्रण का सेवन करें , insomnia की बिमारी से छुटकारा मिल जाएगा |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status