Thursday , 23 January 2025
Home » juice » रोग निवारण के लिए रस चिकित्सा- जाने किस रोग में कौनसा रस पीना है अत्यंत लाभकारी – TREATMENT WITH JUICE

रोग निवारण के लिए रस चिकित्सा- जाने किस रोग में कौनसा रस पीना है अत्यंत लाभकारी – TREATMENT WITH JUICE

घर के हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए रस ( Juice ) द्वारा रोग उपचार : जानिए किस रोग में कोण से फल का रस है लाभ कारी , रस चिकित्सा, TREATMENT WITH JUICE,

बवासीर के लिए – ताजी छाज १०० – २०० मि.ली., अनार, अंगूर और आँवले के रस(Juice) १५ – २५ मि.ली. और ग्वारपाठा रस २५ मि.ली. | TREATMENT WITH JUICE

मधुमेह के लिए – नारियल पानी ५० – १०० मि.ली., करेला का रस २५ -५० मि.ली., बिल्वपत्र, नींम और तुलसी के पत्तों का रस १० – १५ मि.ली.|

रक्तविकार (रक्तशुद्धि हेतु )  – आँवला, नींबू, गाजर और ताजी हल्दी का रस १० – २० मि.ली., सेवफल, मीठे अनार व गिलोय का रस १५ – २० मि.ली., दूब (घास) का रस १० – २० मि.ली., लौकी का रस २० – २५ मि.ली., तुलसी का रस ५ – १० मि.ली. नीम और बेल के पत्तों का रस १० – २० मि.ली.|

उच्च रक्तचाप के लिए – आँवला, गाजर (बीच में पीला हिस्सा निकालकर), अंगूर, मोसंबी, मीठे अनार और ज्वारों का रस | मानसिक तथा शारीरिक आराम आवश्यक है | TREATMENT WITH JUICE

निम्न रक्तचाप – मीठे फलोंका रस लें किंतु खट्टे फलों का उपयोग न करें | आम, अंगूर और मोसंबी का रस अथवा दूध, खजूर भी लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

पीलिया (jaundice) – अंगूर, सेफ, ग्वारपाठा, एरंड के पत्ते का रस(Juice) १० मि.ली., रासबेरी और मोसंबी का रस, अंगूर अथवा किसमिस का पानी पीने से भी लाभ होता है | गन्ना चबा-चबाके खाकर उसका रस पीने से लाभ होता है | केला के ऊपर १.५ ग्राम चुना लगाकर थोड़ी देर रखकर खाने से भी फायदा होता है | TREATMENT WITH JUICE

केन्सर –  पपीता के पत्तो  का रस, ज्वारों का रस, आँवला, गिलोय और तुलसी के पत्तों का रस पीने से भी फायदा होता है | TREATMENT WITH JUICE

खून बढ़ाने के लिए- अनार, मोसंबी, अंगूर, पालक, टमाटर, बिट, सेफ, रसबेरी का रस, रात को भिगोकर रखे
हुये किसमिस या काले अंगूर के पानी का सुबह सेवन, इलायची, केला आदि का सेवन, खजूर का सेवन आदि
उपयुक्त है | TREATMENT WITH JUICE

जानिये कौन से रोग में कौन सा कैसा जूस पिया जाए/ TREATMENT WITH JUICE/ juice therapy in hindi

आम्लपित्त (Acidity)-  आँवला, एलोवेरा, गाजर, पालक, ककड़ी का रस, फलों का रस ज्यादा प्रमाण
में लेना चाहिए | अंगूर, मोसंबी और दूध लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

पिंपल के व्रण –  नींबू, आँवला, ताज़ी हल्दी, नीम, पमकिन, एलोवेरा, प्याजऔर पालक का रस लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

फोड़ी-फुँसी-  आँवला, नीम के पत्ते और फूल, एलोवेरा, पालक, ककड़ी, गोबी का रस और नारियल का दूध लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

वेदनादायी मासिक हो तो-  अंगूर, एलोवेरा, आँवला और रसबेरी का रस लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

नेत्र ज्योतिवर्धक –  आँवला, गाजर, और हरी धनिया का रस गुणकारी है | दूध,घी और बादाम लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

अनिद्रा –  अंगुर और सेब का रस आधा से एक ग्राम पीपलामुल दूध के साथ लें | TREATMENT WITH JUICE/ juice therapy in hindi

वजन बढ़ाने के लिए-  आम, पालक, गाजर, बिट और नारियल का दूध, खजूर, दूध, घी, दही, सुखा मेवा,
अंगूर, और सेब लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

सिरदर्द –   आँवला, अनार, अंगूर, मोसंबी, सेब, ककड़ी का रस(Juice), नारियल पानी लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE

वजन घटाने के लिए –  १ नींबू और २५ तुलसी के पत्ते, १ ग्लास थोडा सा गरम वाला पानी, १ चम्मच शहद हफ्ते
में २–३ दिन सुबह खाली पेट लेने से फायदा होता है | रविवार के दिन ये प्रयोग नहीं करना | TREATMENT WITH JUICE

रस के प्रमाण –   एलोवेरा, अनार, अंगूर, नींबू, आँवला, ताज़ी हल्दी, नीम के पत्ते और फूल, पमकिन, ककड़ी, गोबी, प्याज और पालक का रस, नारियल का दूध : १५ से २५ मि.ली. और दूसरे फल के रस का प्रमाण : २५ से ५० मि.ली. . TREATMENT WITH JUICE

सावधानी :

१) सूर्यास्त के बाद फलों का रस नही लेना चाहिए |
२) खाना खाने से तुरंत पहले और तुरंत बाद में फलों के रस का सेवन नहीं करना चाहिए क्योकि पाचन क्रिया खराब होती है |
३) खट्टे फलों का रस दूध के साथ सेवन नहीं करना चाहिये |

विशेष : इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने के बजाय खल से कुटकाट और सूती कपड़ों में से छान कर फलों का रस निकालने से उसका औषधि गुणधर्मों का विशेष लाभ होता है | TREATMENT WITH JUICE

juice therapy remedies, juice therapy benefits, juice therapy recipes, juice therapy pdf, juice cure chart, juice cure menu, juice therapy course, juice cure list, mosambi ka juice ke fayde in hindi, mosambi ke nuksan, pineapple juice ke fayde, bel ke juice ke fayde, anar juice ke fayde, orange juice ke fayde, ganne ke juice ke fayde, mosambi juice, juice therapy in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status