Wednesday , 22 January 2025
Home » Kitchen » काली मिर्च से भगाएं चूहे, जानिए ऐसे ही काम के कुछ HOME TIPS

काली मिर्च से भगाएं चूहे, जानिए ऐसे ही काम के कुछ HOME TIPS

किचन या घर से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन ढूंढने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद है, जो आपकी हर छोटी से छोटी प्रॉब्लम्स को आसान बना सकती है। यहां पर इंटीरियर और लॉन्ड्री प्रॉब्लम्स भी चुटकियों में दूर हो सकती है।

PEST CONTROL – MICE CONTROL – HOME TIPS

  1. घर में जहाँ कहीं भी चूहे आते हों, वहां पर काली मिर्च को पीसकर छिडकाव कर देना चाहिए. चूहे काली मिर्च वाली जगह पर नहीं जायेंगे.
  2. अगर आपका आइना गन्दा हो गया है और वो अच्छे से साफ़ नहीं हो रहा है तो इस पर थोडा सा स्पिरिट मार कर साफ़ कर लीजिये, बिलकुल नए जैसा चमक जायेगा.
  3. रसोई में आलू का छिलका निकालना बहुत समय ख़राब कर देता है, ऐसे में आलू को उबालने के बाद इसको तुरंत ठन्डे पानी में डाल दीजिये, और 2 मिनट बाद छिलका उतरिये, फिर देखिये कमाल. छिलका तुरंत ही उतर जायेगा.
  4. निम्बू से अगर पूरा रस निकालना हो तो इनको पहले थोड़े गर्म पानी में उबाल लीजिये. फिर निकालिए इनसे जूस. दुगना जूस निकल आएगा.
  5. अगर कपड़ों पर श्याही के दाग लग जाएँ तो इन पर थोड़ी सी टूथपेस्ट लगा दीजिये, फिर थोड़ी देर बाद इसको साफ़ कर दीजिये.

अगर कपड़ों पर च्युइंग गम लग गया हो तो टेंशन मत लीजिये, कपड़ों को पहले फ्रिज में रख दीजिये, च्युइंग गम जम जाएगी, और जमने के बाद बहुत आसानी से निकल जाएगी.

[ये भी पढ़ें – छिपकली कॉकरोच और चूहों से छुटकारा पाने के  उत्तम तरीके…]

रसोई के बहुमूल्य टिप्स जो आपका काम बिलकुल आसान कर देंगे.

PEST CONTROL – MICE CONTROL – HOME TIPS

यदि पहले कि पकी हुई सब्जियां या गुंधा आटा फ्रिज में रखा हुआ हो,तो उतना ही निकालें जितना जरूरत है,क्यूंकि बार बार बाहर निकलने और फिर फ्रिज में वापिस रखने से खाद् सामग्री जल्दी खराब हो जाती है|

नमकदानी में नमक अक्सर जम जाता है|सील से बचाने के लिए उसमे तीन-चार चावल के दाने डाल दें|

फ्रिज में सभी खाद् सामग्रियों को ढककर रखें|

फ्रीजर में से बर्फ कि ट्रे झटके के साथ अथवा किसी पैनी वस्तु से न निकालें|ट्रे
के नीचे ग्लिसरीन मल दें वः आसानी से निकल जायेगी|

दूध को एक उबाल दे कर ही प्रयोग करें ज्यादा उबाले देने से उसके पोष्टिक तत्व नष्ट हो जाते हैं|

दूध से आटा गूंध कर परांठे बनाएँ अधिक खस्ता और स्वाद बनेगे|

रोटी बनाने से दस मिनट पहले आटा बाहर निकल लें इस से आटा खींचेगा नही और रोटियां आराम से बनेगी|

प्याज काटने से पहले चाक़ू कि नोक पे एक कच्चा आलू छिल कर लगा लें.आँखों में आंसू नही आयेंगे|

मीठे बिस्कूट का कुरकुरापन बरकरार रखने के लिए कंटेनर में एक चमच चीनी डाल दें,और उसके ऊपर बिस्कुट रखें|लंबे समय तक बिस्कुट कुरकुरे रहेंगे,यहाँ तक कि बरसातों में भी खराब नही होंगे|

10. रसोई में अगर चाकू पर जंग लग जाये तो उसे प्याज में घोंप के रखें|10-15 मिनट बाद निकाल लें|फिर धोए|चाकू साफ़ हो जायेगा|

फ्रिजर में पोलिथिन बिछा कर बर्फ कि ट्रे रखें| ट्रे निकलने में परेशानी नही होगी|

यदि आपके हाथ में किसी भी मसाले के दाग लगे हों तो कच्चा आलू काटकर रगड़िये धब्बे दूर हो जायेंगे|

यदि आलू में रखे रखे झुर्रियाँ पड़ गयी हों तो उन्हें नमक डालकर उबालें|आलू का बासीपन चला जायेगा|

चावल जब पकने पे आ जाये तो उसमे कुछ बूंदे निम्बू का रस निचोड़ दें|चावल महकदार व खिला खिला बनेगा|

सेंडविच काटने के लिए जिस चाकू का इस्तेमाल करें,उसे हल्का सा गर्म कर लें ,इससे सेंडविच काटने में आसानी होगी|

बेलन को फ्रिज में ठंडा करके रोटी बेलने से आटा नहीं चिपकता|

बादाम काजू के डिब्बों में 2-3 लौंग डालकर रखें,कीड़ा नही लगेगा|

[ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं के ब्रेड खाना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है।]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status