Friday , 22 November 2024
Home » Kitchen » FOOD » मोटापा, हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिए विशेष दलिया।

मोटापा, हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिए विशेष दलिया।

मोटापा, हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिए विशेष दलिया।

अगर आप मोटापे, हृदय रोगो और मधुमेह जैसे भयंकर रोगो से ग्रस्त हैं तो ये विशेष दलिया आपको इन रोगो से मुक्ति दिलाने में विशेष सहयोगी हैं। नियमित इसको अपने खाने में शामिल करे और थोड़े दिनों में फर्क देखे।

आवश्यक सामग्री।

गेंहू               500 ग्राम
चावल          500 ग्राम
बाजरा          500 ग्राम
साबुत मूंग    500 ग्राम
अजवायन      20 ग्राम
सफ़ेद तिल     50 ग्राम

सबको मिला कर रख लीजिये। जब भी खाने का मन हो तो 50 ग्राम दलिये में 400 मि ली पानी मिला कर पकाये, स्वादनुसार सब्जिया व् हल्का नमक (सिर्फ सेंधा नमक) मिला ले। नियमित रूप से इस दलिये के सेवन करने से मधुमेह में आशातीत लाभ होता हैं। और मोटापे और हृदय रोगी तो इसको बे झिझक नियमित सेवन करे, इससे मोटापा भी कम होगा और हृदय रोगो में भी बहुत फायदा होगा।

विशेष –
मधुमेह रोगियों के लिए खीरा, करेला, व् टमाटर का रस सर्वश्रेष्ठ हैं।
मोटापा कब्ज कोलेस्ट्रोल चर्मरोग एवं कैंसर जैसे रोगो में गौमूत्र अर्क सर्वश्रेष्ठ हैं।

[Read. इसबगोल – अनेका अनेक बीमारियो की एक औषिधि।]

2 comments

  1. Please send advoise for control of diabties without elipathic treatment
    Shiv Prakash

  2. Bahut sunder jankari hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status