Monday , 27 January 2025
Home » Kitchen » Oil & ghee » बादाम रोगन के ज़बरदस्त फायदे

बादाम रोगन के ज़बरदस्त फायदे

BENEFITS OF BADAM ROGAN

बच्चो और बड़ो के लिए बादाम रोगन बहुत लाभदायक हैं, इसके सेवन से अनेक  रोग दूर हो कर शरीर की कांति बढ़ती हैं। बोर्नविटा , कॉम्प्लान आदि पर हज़ारों रुपये खर्च करने की बजाये बादाम रोगन कई गुना लाभदायक और सेहत से भरपूर हैं। आइये जाने बादाम रोगन के फायदे।

ध्यान रखे बादाम रोगन और बादाम तेल दोनों अलग अलग हैं। 

 

  • सोने से पूर्व आँखों के चारों ओर बादाम रोगन की हल्की-हल्की मालिश करने से चेहरे पर निखार आता है और झुर्रियां नहीं पड़ती।
  • सिर की खुश्की मिटाने के लिए सिर पर बादाम रोगन की मालिश करें।
  • बाल न झड़े, इसके लिए भी सिर पर बादाम रोगन की मालिश करते हैं।
  • रात में गाय के गर्म दूध में से चम्मच बादाम रोगन डाल कर पीने से दिमाग तेज़ होता है।
  • बादाम रोगन गरम दूध में डाल कर पीने से कब्ज दूर होती है।
  • नाक में दो – दो बूंद बादाम रोगन रात में सोते वक्त डालने से आँखों की ज्योति तेज़ होती है।ये नस्य दिमाग भी तेज़ करता है।
  • बादाम रोगन के नस्य से सिर दर्द माइग्रेन दूर होता है।
  • यदि सुनने की शक्ति कम होने का भय हो तो बादाम रोगन की एक-एक बूंद प्रतिदिन कान में डालें।
  • आंवले के रस के साथ बादाम तेल की मालिश बालों का झड़ना, असमय सफेद होना, पतला होना और डैंड्रफ रोक सकती है।
  • दो-तीन बूंद बादाम रोगन व एक चम्मच शहद की मालिश रोमकूप खोल चेहरे पर चमक लाती है।
  • इसका सेवन तनाव कम करता है।
  • ये हार्ट के लिए लाभदायक है।
  • सर्दियों में शरीर का तापमान बनाए रखता है।
  • छोटे बच्चों के लिए बहुत लाभदायक है।
  • वजन घटाने में मदद करता है।
  • गर्दन में दर्द होने पर इससे मालिश करने पर ठीक हो जाता है।
  • इसकी सिर में मालिश करने से नींद अच्छी आती है।

[Must. Read. बादाम के फायदे (Benefits Of Almonds)]

 

5 comments

  1. INFORMATIVE.

  2. I liked all but i want to no from were i get original badam rogan if you can help out thanks in advance

  3. sandeep kesharwani

    hame 10 day se nid nahi aa rha hai koi upay bataye

    • raat ko ek glass garm doodh me 2 ml kalaunji ka tel daalkar pee lijiye… aisi neend aayegi ke maza aa jayega apko… doodh peete hi tull… neend ki jhapki aa jayegi…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status