Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » Sugar » मधुमेह SUGAR की चिकित्सा

मधुमेह SUGAR की चिकित्सा

मधुमेह SUGAR की चिकित्सा।

जब किसी व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी होती है। इसका मतलब है वह व्यक्ति दिन भर में जितनी भी मीठी चीजें खाता है (चीनी, मिठाई, शक्कर, गुड़ आदि) वह ठीक प्रकार से नहीं पचती अर्थात उस व्यक्ति का अग्नाशय उचित मात्रा में उन चीजों से इन्सुलिन नहीं बना पाता इसलिये वह चीनी तत्व मूत्र के साथ सीधा निकलता है। इसे पेशाब में शुगर आना भी कहते हैं। जिन लोगों को अधिक चिंता, मोह, लालच, तनाव रहते हैं, उन लोगों को मधुमेह की बीमारी अधिक होती है।
मधुमेह रोग में शुरू में तो भूख बहुत लगती है। लेकिन धीरे-धीरे भूख कम हो जाती है। शरीर सुखने लगता है, कब्ज की शिकायत रहने लगती है। अधिक पेशाब आना और पेशाब में चीनी आना शुरू हो जाती है और रेागी का वजन कम होता जाता है। शरीर में कहीं भी जख्म/घाव होने पर वह जल्दी नहीं भरता।

तो ऐसी स्थिति मे हम क्या करें ?

राजीव भाई की एक छोटी सी सलाह है के आप इन्सुलिन पर जादा निर्भर न करे क्योंकि यह इन्सुलिन डाईबेटिस से भी जादा खतरनाक है, साइड इफेक्ट्स बहुत है ।

इस बीमारी के घरेलू उपचार निम्न लिखित हैं।

आयुर्वेद की एक दावा है जो आप घर मे भी बना सकते है –

1. 100 ग्राम मेथी का दाना

2. 100 ग्राम तेजपत्ता

3. 150 ग्राम जामुन की बीज

4. 250 ग्राम बेल के पत्ते

इन सबको धुप मे सुखा कर पत्थर मे पिस कर पाउडर बना कर आपस मे मिला ले, यही औषधि है ।

औषधि लेने की पद्धति : सुबह नास्ता करने से एक घंटे पहले एक चम्मच गरम पानी के साथ ले फिर शाम को खाना खाने से एक घंटे पहले ले । तो सुबह शाम एक एक चम्मच पाउडर खाना खाने से पहले गरम पानी के साथ आपको लेना है ।

45-60 दिन अगर आप ये दावा ले लिया तो आपकी डाईबेटिस बिलकुल ठीक हो जाएगी ।

मधुमेह रोगी की दिन चर्या और खान पान के लिए यहाँ क्लिक कर के जाने।

 

 

6 comments

  1. Mujhe sugar ki bimari hai

  2. Koi upaye batay

  3. sir kya yah dava ready made milte he yadi ha to plz dava ka nam bataye

  4. Mu j sugar hai Pl ready made data milegi tipe 2 hai

  5. Munish Malhotra

    Sir kya yeh powder ready mil jayega yadi mil jayega to pls mujhe batayen.
    Thanks
    Munish Malhotra
    9873668549

  6. sachin chauhan

    Mujhe madhumeh ki bimari hai jisse ki mera wajan ni badh rha or meri age 20 years hai to mujhe kya krna chahiye jisse ma mota ho sku koi dwai ya ilaaj btaye pls..9996130062 is no pe pls msg me ya call se bta de ki kya krna hai mota hone ke liye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status