मधुमेह Diabetes के लिए विशेष नानी दादी के घरेलु नुस्खे।
जिन लोगो को मधुमेह हैं, उन लोगो को अपनी जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव कर के इन घरेलु नुस्खों को अपने जीवन में थोड़ा सा यथा संभव स्थान ज़रूर देना चाहिए। ये अत्यंत सरल और बेहद उपयोगी नुस्खे है।
आइये जाने इनके बारे में।
1. नाश्ता
सुबह टमाटर, संतरा और जामुन का नाश्ता करे, इनकी 300 ग्राम मात्रा पर्याप्त है। इस से आपका मधुमेह लेवल कंट्रोल में रहेगा।
2. करेला
नियमित तीन महीने तक करेले की सब्जी देसी गाय के घी में बनाकर कर खाने से मधुमेह में निश्चित रूप से लाभ होता है।
3. मेथी दाना
रात को मेथी क दाने पानी में भिगो कर रख दीजिए, सुबह उठ कर दातुन कर वह पानी पीकर मेथी के दाने धीरे-धीरे चबा ले, मधुमेह ठीक होता चला जायेगा।
4. काली किशमिश
रात को काली किशमिश भिगो कर रखिए, सुबह उठने के साथ उसका जल छान कर पी लीजिए। मधुमेह के लिए ये बहुत उपयोगी घरेलु नुस्खा हैं।
5. आंवला
आमले के चूर्ण को भिगो कर उसे कुछ देर रहने दीजिए, फिर उसे छान कर उसमे नीबू का रस निचोड़कर सुबह उठते ही पी ले।
आमला, हल्दी और मेथी तीनो को समभाग मात्रा में लेकर कूट पीसकर चूर्ण बना ले, इस चूर्ण को दोपहर और शाम को पानी क साथ एक चम्मच भर सेवन करे, तो दो महीने के भीतर-भीतर मधुमेह के रोग में बहुत लाभ होगा।
6. तेजपत्ता
तमाल पत्र (तेजपत्ता) को कूट कर कपड़े से छान कर चूर्ण बना ले, सुबह उठते ही 5 ग्राम चूर्ण की मात्र गुनगुने पानी के साथ ले। 10 दिनों के भीतर ही आशातीत लाभ मिलेगा।
7. जामुन
मधुमेह की शिकायत होने पर 50-50 ग्राम आम और जामुन का रस बराबर मात्रा में मिला कर दिन में तीन बार लगातार एक महीने तक सेवन करे।
जामुन की गुठली और हरिद्रा की बराबर मात्रा लेकर कूट-पीस कर चूर्ण बना कर शहद के साथ चाटे अथवा आधा चम्मच छाछ के साथ पिए, मधुमेह कितना भी बयंकर क्यों न हो बहुत आराम मिलेगा।
जामुन के कोमल हरे पत्ते पीसकर नियमित 25 दिन तक प्रात पानी के साथ पीने से पेशाब में शक्कर जाना रुक जाता हैं।
8. बेलपत्र
मधुमेह के इलाज के लिए बेलपत्र बड़े उपयोगी है, यह सिद्ध प्रयोग है की बेलपत्र और नीम के पत्ते 11-12 नग लेकर उन्हें तुलसी के करीब 5-6 पत्ते, 5 नग मुनक्का और 5 नग काली मिर्च के साथ पीस कर गोलियां बना ले, एक एक गोली प्रतिदिन प्रात: जल के साथ लेने से भयंकर से भयंकर मधुमेह रोग का केवल तीन चार महीनो में निवारण हो जाता है, लेकिन खान पान का विशेष तोर पर ख़याल रखे।
मधुमेह रोगी की दिन चर्या और खान पान के लिए यहाँ क्लिक कर के जाने।
Very nice farmule
Kya pesaab me sugar aane pe ling me white white kuchh jamne lagta hai & khujli bhi hoti hai lingg ki aage ki skin sikudne lagti hai plz bataae
Ha Aap Jo bata rahe hai aisa hi hota hai
Any ready medicine avl releted to sugar
Sir all formulas very nice . Please tell me treatment of uric acid . My uric acid range now is 9 points.
belpatra ke baare me puri jankari de eska sewan se napunsakata ho sakta hai?
Good information for diabetes
good information
Very nice
Sir ma ko diabetes hai and abhi 6th month se pittashay ki pathari ki vajah se bahot taklif ho rahi hai kuch elaj bataiye pathri 0.5mm hai diabetes normal hai
उनको गुडहल का चूर्ण रात को सोते समय गर्म पानी के साथ दीजिये… 4-5 दिन में आराम होगा पित्त की पथरी में… [आप हमारा ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें – 5 दिन में पित्त की पथरी हो गयी छु मंतर]
Uric acid km krne ka dwa btay pls