Wednesday , 22 January 2025
Home » Major Disease » Sugar » मधुमेह के रोगियों के लिए सरल घरेलु नुस्खा

मधुमेह के रोगियों के लिए सरल घरेलु नुस्खा

मधुमेह के रोगियों के लिए सरल घरेलु नुस्खा |

मधूमेह ( Sugar)

वैसे तो शूगर के सैकडों अनुभूत नुस्खें है लेकिन आज ऐसा नुस्खा जो कि अनुभूत है, सैकडो़ रोगियो पर आजमाया है| इस योग की खासीयत यह है कि यह नये और पुराने रोगियो को 2-3 महीने प्रयोग करने से सदा के लिए शूगर से मुक्ति दिला सकता है| और अगर भविष्य में फिर कभी भी दिक्कत आये तो फिर दोबारा इस प्रयोग को कर सकते हैं. सही होने पर अपने अनुभव ज़रूर शेयर करें.

इस फारमूले को बनाने की सावधानी यही है कि सारी दवा ताजा ही लेनी है ,

जो इस प्रकार है –
१) नीम पत्र
२) जामुन पत्र
३) अमरूद पत्र
४) बेल पत्र
५) आम पत्र
६) गुडमार बूटी ( यह पंसारी से लें, ओर पाउडर बनाकर ही डालें)

सबको सामान भाग लेकर धोकर , कूटकर चटनी जैसा,किसी साफ बर्तन मे डालकर, 16 गुना जल (अर्थात अगर उपरोक्त सामन 100 ग्राम है तो पानी 1600 ग्राम)  डालकर धीमी आँच पर रख दें, जब पानी चोथा हिस्सा (अर्थात 400 ग्राम) रह जाए तब उतारकर, ठंडा होने पर, मल छानकर (अर्थात हाथों से अच्छे से घोट कर फिर छान लें) थोड़ी देर के लिए रख दीजिये, जब पानी निथर जाए तो निथारकर रख ले, दवा तैयार है |
सुबह खाली पेट 20-50 ml तक लें| इसके बाद आधे घंटे तक कुछ भी खाए पियें नहीं.

परहेज- चीनी , चाय, काफी , आलू , मेदा, डालडा घी बिल्कुल बंद कर दें|

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस  ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

 

14 comments

  1. अश्विनी शर्मा

    निथार कर पानी लेना है या पत्ते स्पष्ट नहीं है

  2. Can u pls translate in English or Gujarati. I’m very interested. Thanks

  3. दवा यह रोज बनाना पड़ेगा कि एक दिन ही दो तीन महीने का बना लें और पत्रो की मात्रा क्या होगी ?

  4. patti ko hi patr khte hai. aur gurmar buti kaha milega. ye roj bnana pdega ki 1 bar bna kr 1 mhine tk sewan krna pdega.

  5. अमर नायक

    बहुत उम्दा और रामबाण नुस्खा!! केवल आयुर्वेद!!! कुछ मेहनत तो करना पड़ेगी!!! पत्ते ताजे मतलब लिव्ज!!

  6. क्या ये दवा रेडीमेड यानि बनी हुई उपलब्ध हो सकती है? और
    कहीं मिलेगी, कृपया बताएं

  7. What is the English term for gurmar buti? What is Punsar? I am unfamiliar with these Hindu terms.

  8. I m diabetic n m pregnant now.I also on insulin last 3 year.I m 31 yrs.plz tell me .ki is condition me yeh apply kar sakti Hun. Yah koi aur bhi treatment h mere insulin ko band karne k liye.me bahut pareshan hun

  9. Colesterol ke leye kripya koi ilaj ho to batiya

  10. Can you ship all these herbs to USA 500gm each then it make my self. I pay to all expenses with shipping cost. I am really appreciate for that

  11. R/Dr.I’m suffering from diabetes last 15yr.I’m 45yr old man.Also suffrage from Sex problem.

  12. How much quality all 6 leafe for 1 day’s medicine for a weak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status