Thursday , 16 January 2025
Home » Major Disease » Sugar » Diabetes – Blood Sugar -को दालचीनी, मेथीदाना और कलौंजी से करे सही

Diabetes – Blood Sugar -को दालचीनी, मेथीदाना और कलौंजी से करे सही

DIABETES TREATMENT JUST IN 15 DAYS, sugar ka desi ilaj, sugar ka ilaj

प्रिय दोस्तों Only Ayurved आपके लिए बेहतरीन जानकारियां ले कर हमेशा से आपकी सेवा में उपस्थित रहता है. आप लोगों का प्यार हमको हमेशा काम करने के लिए प्रेरित करता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहें हैं के Blood Sugar अर्थात Diabetes को सही करने का ऐसा घरेलु नुस्खा जिसको अपना कर आप सिर्फ 15 दिन में ही इसको सही कर सकते हो. आइये जाने sugar ka desi ilaj, sugar ka ilaj

sugar ka desi ilaj, sugar ka ilaj, sugar ka ayurvedic ilaj

सर्वप्रथम तो रोगी को ये जानना बेहद ज़रूरी है के शुगर शरीर के लिए एनर्जी का अहम् स्त्रोत है. यहाँ तक कि हमारा DNA भी इस से मिल कर ही बनता है. इसलिए ये कहना के बिना शुगर के आदमी जिंदा रह सकता है तो वो मुश्किल है. शुगर के अनेक रूप है जैसे ग्लूकोस, फरुक्टोस, लक्टोस इत्यादि. भोज्य पदार्थों में इनका सेवन करने से शरीर में तुरंत एनर्जी मिलती है. खून में बढ़ी हुयी शुगर को कण्ट्रोल करने के लिए एक तो शुगर का सिर्फ ज़रूरत के मुताबिक ही सेवन करना चाहिए. दूसरा जो शरीर में पहले से मौजूद शुगर है उसको शरीर द्वारा ग्रहण करवाने के लिए काम करने चाहिए. आज का ये टॉपिक उन्ही के लिए है. आइये जाने sugar ka desi ilaj, sugar ka ilaj

Diabetes में हजारो खर्चने के बाद भी न मिले ऐसा रिजल्ट मात्र 320 रूपए और 25 दिन में

सबसे पहले रोगी को हर रोज़ सुबह मल मूत्र त्यागने के बाद सुबह की सैर करनी चाहिए, और इसके बाद में सुबह आधा छोटा चम्मच (2 ग्राम) दालचीनी का पाउडर गर्म पानी के साथ सेवन करें. उसके बाद जब भी भोजन करे तो भोजन के बाद आधा चम्मच (लगभग 2 ग्राम) मेथी दाना गर्म पानी के साथ सेवन करे. और रात्रि में सोने से पहले आधा चम्मच (लगभग 2 ग्राम) कलौंजी को गर्म पानी के साथ सेवन  करे.

इन्सुलिन कैसे बंद करें – दिन में 3 बार लेते थे इन्सुलिन मात्र 5 दिन में इन्सुलिन हुआ बंद

इन्सुलिन कैसे बंद करें, insulin kaise band kare

दालचीनी, मेथीदाना और कलौंजी ये तीनो में पाए जाने वाले मिनरल्स शरीर में सेल्स को शुगर को अब्सोर्ब करने के लिए प्रेरित करते हैं. जिस से शरीर में बढ़ा हुआ शुगर का स्तर कण्ट्रोल होता है. sugar ka desi ilaj, sugar ka ilaj

यहाँ हम पाठको को ये बता देना चाहते हैं के इन्सुलिन खून में मौजूद शुगर को सेल्स तक लेकर जाने का काम करती है, मगर सेल्स को शुगर अब्सोर्ब करवाने के लिए जिन मिनरल्स की आवश्यकता होती है वो मुख्यत इनमे पाए जाते हैं, जिस कारण से ये Blood sugar में बेहद उपयोगी हैं. sugar ka desi ilaj, sugar ka ilaj

नोट – अगर आपको इन घरेलु प्रयोग के दौरान शरीर में अधिक गर्मी महसूस हो तो आप कृपया इसकी मात्रा आधी कर सकते हैं या इसको बंद कर सकते हैं.

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी – ज़रूर बताएं. और जो भी भाई बहने ये प्रयोग करें वो अपना रिजल्ट 15 दिन बाद ज़रूर बताएं. धन्यवाद.

Heart Disease और Diabetes से Kidney Failure होने से बचा सकती है दालचीनी
Kidney pain – किडनी का दर्द एक दिन में सही – कारण लक्षण और इलाज

2 comments

  1. Shailendraji has given good advice but it is to be ensured whether patients with Kidney Dami damaged(CRETININE 2.4) may get their problems aggravated.Alternatively Itsf KARAILA JUICE.1tff Aluvera juice and 1 tsf Tulasi juice to be taken twice vdailwill give good results

  2. If the heat in body increases you have asked to stop, but what to do then… Sugar level still remains high

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status