Monday , 4 November 2024
Home » Major Disease » heart attack ka ilaj » धमनियों की रुकावट का सरल और घरेलू  उपचार

धमनियों की रुकावट का सरल और घरेलू  उपचार

THIS HOME DRINK HELPED ME TO CLEAN CLOGGED ARTERIES

 

 

दरअसल हमारी आयु बढ़ने के साथ, शरीर के विभिन्न हिस्सों की रक्त वाहिकाओं में, जिनमें कोरोनरी आर्टरीज़ भी शामिल हैं, कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol ) जम जाता है एवं रक्त के बहाव (Blood Flow) में धीरे-धीरे बाधा उत्पन्न कर देता है। इस रुकावट के कई कारण जैसे, खराब खान-पान या अनियमित जीवनशैली आदि हो सकते हैं। धमनियों में रुकावट के काफी गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

दरअसल हमारी आयु बढ़ने के साथ, शरीर के विभिन्न हिस्सों की रक्त वाहिकाओं भरने के कारण कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कोरोनरी धमनी रोग, मन्या धमनी रोग, परिधीय धमनी रोग और यहां तक कि दिल का दौरा (Heart Attack ) या स्‍ट्रोक (Stroke) पैदा हो सकती है। बंद धमनियों का धीरे-धीरे और उत्तरोत्तर विकास होता है, इसलिए इसका समय पर निदान बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। आधुनिक दवाएं और उपचारों के साथ ही घरेलू उपचार बिगड़ती हुई स्थिति को रोकने और गंभीर हृदय रोग के जोखिम को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

 

आइये जानते है ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में जिससे आप  CLOGGED ARTERIES की समस्या से निजात पा सकते है |

सामग्री :-

  •  1 कप किशमिश
  • 2 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच कटा हुआ अदरक
  • 4 चम्मच ग्रीन टी (Green Tea)

विधि :-

पहले पानी को उबालने के लिए आग पर रखें | जब पानी उबल जाए तो इसमें ग्रीन टी डाल दें और उबलने दें | 2 मिनटों के बाद इसमें किशमिश डाल कर 10 मिनटों तक धीमी आग पर पकने दें | अब इस मिश्रण में  शहद और  अदरक डाल कर इसे आग से हटा दें |

मिश्रण को ठंडा होने दें |

रोजाना खाने से पहले इस मिश्रण के 2 चम्मच सेवन करें और बोहत जल्द CLOGGED ARTERIES की समस्या हल हो जाएगी |

 

2 comments

  1. Very good ayurveda xsepet me

  2. how much water to be boiled?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status