Wednesday , 7 June 2023
Home » Major Disease » Kidney » हाई ब्लड प्रेशर से ख़राब हुई किडनी रोगियों के लिए वरदान हो सकते हैं तरबूज के बीज
watermelon seeds in kidney

हाई ब्लड प्रेशर से ख़राब हुई किडनी रोगियों के लिए वरदान हो सकते हैं तरबूज के बीज

हाई ब्लड प्रेशर से ख़राब हुई किडनी के रोगियों के लिए विशेष

किडनी के वो रोगी जिनको उच्च रक्तचाप है वो ध्यान दीजिए।

तरबूज के बीजों में curcurbocitrin नामक तत्व होता है जो रक्तकोशिका नली को चौड़ा करता है, इसका प्रभाव गुर्दे पर पड़ता है, जिससे उच्च रक्तचाप कम हो जाता है और टखनों के पास आई सूजन कम हो जाती है।

किडनी रोगियों को तरबूज के बीजों के सेवन की विधि।

तरबूज के बीजों को छाया में सुखा लीजिये, 2 चम्मच बीज कूट पीसकर उबलते पानी मे डालिये और इसको एक घंटे तक भीगने दीजिये, और फिर इसको छान कर पी लीजिये।
इस प्रकार दिन में 4 बार ये खुराक लीजिये।

और वृक्कशोथ Nephritis में तरबूज का सेवन भी लाभदायक है, इसको खाली पेट खाने से परहेज कीजिये, खाने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
बीजों का सेवन या बीजों की चाय जो ऊपर बताई है वो खाली पेट ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DMCA.com Protection Status