Thursday , 16 January 2025
Home » Major Disease » Kidney » गुर्दे की पथरी का घरेलू उपाए

गुर्दे की पथरी का घरेलू उपाए

YOUR KIDNEY STONES COMING OUT WITH THIS AMAZING HOME REMEDY

आजकल प्रदूषित वातावरण (Polluted environment ) और अनुचित आहार (Unhealthy Diet ) के कारण मनुष्य शरीर कई बीमारियों से जूझ रहा है जिनमें गुर्दे की पथरी एक है | गुर्दे की पथरी कई कारणों से हो सकती है | गुर्दे की पथरी (Gurde ki Pathri) की समस्या तब पैदा होती है जब गुर्दे (Kidney) के अंदर छोटे-छोटे पत्थर बन जाते है। पेट के निचले हिस्से में या मुत्राशय में तेज दर्द पथरी की निशानी हो सकती है। यह एक ऐसी समस्या है जो किसी भी इंसान को हो सकती है। गुर्दे की पथरी में जो दर्द होता है वह बेहद असहनीय हो जाता है।

गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) आमतौर पर 40 साल की आयु के बाद होती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं होता कभी कभी यह समस्या बच्चों को भी हो सकती है | मूत्र में पाये जाने वाले रासायनिक तत्वों से मूत्र के अंगों में पथरी बनती है। इन तत्वों में यूरिक एसिड, फास्फोरस कैल्शियम और ओ़क्जेलिक एसिड शामिल हैं। लगभग 90 प्रतिशत पथरी का निर्माण कैल्शियम ओक्जेलेट (Calcium Oxalate) से होता है। यह जरूरी नहीं होता के गुर्दे में सिर्फ एक ही पथरी हो , पथरियों की गिनती एक से अधिक भी हो सकती है वे अलग अलग अकार की हो सकतीं है |

ये पथरियाँ बिना किसी तकलीफ के मूत्रमार्ग (urine) से शरीर से बाहर निकल जाती हैं। हालांकि, यदि ये पर्याप्त रूप से बड़ी हो जाएं, 2-3 मिमी, तो ये मूत्रवाहिनी में अवरोध उत्पन्न कर सकती हैं। इस स्थिति में मूत्रांगो के आस-पास असहनीय पीड़ा होती है। गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) का दर्द आमतौर पर काफी तेज होता है। पथरी जब अपने स्थान से नीचे की तरफ़ खिसकती है तब यह दर्द पैदा होता है। पथरी गुर्दे से खिसक कर युरेटर और फिर यूरिन ब्लैडर में आती है।

Kidney stone ka ilaj – किडनी में पथरी, पेशाब में जलन, और बूँद बूँद पेशाब का इलाज

आज हम आपको बताएगे कैसे आप घर बेठे गुर्दे की पथरी से छुटकारा पा सकते हो | आये देखते है कैसे |

सामग्री :-

एक गुथी धनिया – A handful of parsley
फ़िल्टर पानी – Purified water
पहले एक वर्तन को पानी से भर लें और फिर इसमें धनिया काट कर डाल दें और इसे आग पर रखें जब यह उबलने लगे तो इसे 10 मिनटों तक आग पर रहने दें और बाद में इसे आग से उतार कर समान्य तापमान तक ठंडा होने के लिए रख दें यह ध्यान रखें के वर्तन को अच्छी तरेह से कवर कर लें | जब यह मिश्रण समानय तापमान में आ जाए तो इस मिश्रण को फ्रिज में रख दें | रोजन इस मिश्रण के सेवन से आपको पेशाब में कुछ बदलाव आते दिखाई देंगे , यह बदलाव आपके गुर्दे को पथरी मुक्त कर देंगे |

One comment

  1. dhaniya kitne gram lena hai, pani kitna aur dose kitna aur kaise kripaya batain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status