Friday , 19 April 2024
Home » Peshab Ko Kholne ka tritament » बंद पेशाब को खोलना (मूत्र विबंध) के लिए कुछ आयुर्वेदिक अनुभव लाभ ले.

बंद पेशाब को खोलना (मूत्र विबंध) के लिए कुछ आयुर्वेदिक अनुभव लाभ ले.

बंद पेशाब को खोलना (मूत्र विबंध) के लिए कुछ आयुर्वेदिक अनुभव लाभ ले.

कभी किसी कारण से हमारे शरीर से पेशाब नही निकल पाता है और हमे जोर से पेशाब लगने के बाद भी बूंद -बूंद

या बिल्कुल भी नही उतरता है .ऐसी स्थति में रोगी के सुजन और अनेक रोग का कारण बन जाता है .

1.- पेशाब न उतरना –

दवा —- गोक्षुरादी गूगल 2 गोली ,श्वेत पर्पटी 4 रती ये एक मात्रा में गोक्षुरादी क्वाथ के साथ दे 15 -20

मिनट में पेशाब उतर जाता है .

2.- पेशाब न उतरना –

दवा —- अपामार्ग के ताजा पत्ते पिस उसका रस 10 ग्राम रोगी को पिला दे .यदि एक खुराक से पेशाब न

उतरे तो आधे घंटे बाद एक खुराक और दे .फिर भी न उतरे तो एक खुराक आधे घंटे बाद और दे

पेशाब उतर जायेगा .

3 .- पेशाब न उतरना –

दवा —- बड के पके पत्ते 7 नग ,को 400 ग्राम पानी में उबाले जब 100 ग्राम शेष रहे तब छानकर इसे

रोगी को पिला दे इससे तुरंत पेशाब उतरेगा. यह बहुत ही अचूक नुस्खा हे जो अनेक रोगियों पर अजमाया

हुआ है 10 -15 मिनट में पेशाब उतर जाता है .

4.- नवजात शिशु का पेशाब किसी कारण से नही उतरा हो –

दवा —- 10 ग्राम शोरा को 200 ग्राम ताजा पानी में डाल दे कुछ समय में वह पानी में घुल जायेगा और

एक कपड़े की पट्टी इसमें डुबो दे .आब यह पट्टी शिशु के पेडू पर रख दे .15 -20 मिनट में पेशाब उतर जयेगा .

5.- कई घंटो या एक -दो दिनों से रुका पेशाब कुछ समय में उतर जायेगा .

दवा —- शुद्ध फिटकरी 1 ग्राम ,को दही के तोड़ से दे जो दही पानी छोड़ता है उसे दही का तोड़ कहते है .

6.- बंद पेशाब का खोलना -केथेटर से भी न उतरे –

दवा —- डूब घास (हरी) को पानी डाल सिलबट्टे पर पिस चटनी बना रोगी के पेडू पर लेप कर दे .

10 मिनट में पेशाब उतर जाता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status