Sunday , 22 December 2024
Home » फेफड़ो में पानी » Pleurisy – फेफड़ो में पानी या सूजन हो तो रामबाण उपाय।

Pleurisy – फेफड़ो में पानी या सूजन हो तो रामबाण उपाय।

Pleurisy, fefdo me pani

फेफड़ों का हमारे शरीर में बहुत ही एहम रोल है। क्योंकि जीवित रहने के लिए सांस लेना जरूरी है और सांस लेने के लिए स्वस्थ फेफड़े होना आवश्यक है।फेफड़ों  का मुख्य कार्य वातावरण से ऑक्सीजन लेकर उसे रक्त परिसंचरण मे प्रवाहित करना और रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर उसे वातावरण में छोड़ना है।

प्लूरिसी में फेफड़े के पर्दे में पानी भर जाता है, फेफड़ो में सूजन हो जाती हैं, रोगी को ज्वर होता है, सांस रुक-रुक कर आता है, छाती में दर्द रहता है, आदि लक्षण होते है। आयुर्वेद में इसका उपचार बहुत सरल हैं। आइये जाने ये उपचार।

इस बीमारी में तुलसी के ताजा पत्तों का स्वरस आधा ओंस (15 ग्राम) से एक ओंस (30 ग्राम) धीरे-धीरे बढ़ाते हए प्रात: सायं (सुबह और शाम) दिन में दो बार खाली पेट लेने से प्लूरिसी में शीघ्र आश्चर्यजनक रूप से लाभ होता है। इससे दो तीन दिन में बुखार नीचे उतरकर सामान्य हो जाता है और सप्ताह या अधिक आठ दस रोज में फेफड़े के पर्दे में भरा पानी सूख जाता है। किसी भी कारण से यह बीमारी क्यों न हो, बिना किसी अन्य दुष्प्रभाव के शत-प्रतिशत लाभ होता है और साथ ही फुस्फुस(फेफड़ो) और ह्रदय की अन्य बीमारियां और पेचीदगियां हो तो भी इससे ठीक हो जाती है।

इस रोग में ठंडा और कफकारक आहार न लें बल्कि हल्का व सुपाच्य आहार लें।

 

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस  ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

8 comments

  1. Tell the treatment for Pleurisy. onr friend of mine have problem.

  2. 2007 main mere ko ye problem means pleural effusion hua tha aur ab fir se mere lungs main jalan shuru ho gyi hai iska upaye btaye please

  3. Tell remedy for layringeal TB

  4. One of my friend had develop this problem in one lung in 2007 and after treatment his lung got scurb in lower portion. kindly tell the treatment.

  5. Sir please meri umar bhoot kum h 14 saal h mujhe ye problem h please me kiya kru mane bhoot davai kha Li please sir help me please apna contact de do please sir

  6. Meri mother ke lungs me pani Bhar gaya hai pls. Koi or upay bhi bataye

  7. Sir
    Mere beti ki fefre me paani hai right side x-ray bhi karaya usme right side sab white sa hai doctor kahte hai paani bhara hai aur bukhar bhi roj kai bar aata hai kisi kisi smay 107 tak pahuch jata hai
    Please help….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status