Tuesday , 21 January 2025
Home » MOTAPA » अलसी और लौंग के मिश्रण से मोटापा और एलर्जी को दूर करने की कारगर विधि !!

अलसी और लौंग के मिश्रण से मोटापा और एलर्जी को दूर करने की कारगर विधि !!

अलसी और लौंग को मिला कर बनाये मिश्रण और मोटापा को और एलर्जी को दूर करें

 

आप में से बहुत सारे लोगों के रसोई घर में अलसी और लौंग पहले से ही मौजूद होंगी|इन दोनों को मिलाने से हेरान करने वाले नतीजे देखने को मिलते हैं| ये चर्बी को पिघला देगा वो भी चमत्कारी ढंग से | (  FLAX SEED AND CLOVES, FLAX SEED, अलसी अलसी और लौंग का प्रयोग, अलसी और लोंग  )

आम तौर पर लोगों को लगता है शरीर में जमा उर्जा हे शारीरिक वसा है जिसको पिघलाने के लिए एक आहार का पालन करना ज़रूरी है|जब के हकीक़त में और भी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है |शरीर में उर्जा के और भी स्रोत होते हैं जो चर्बी के जमा होने या पिघलने में ख़ास भूमिका निभाते हैं| (  FLAX SEED AND CLOVES, FLAX SEED, अलसी अलसी और लौंग का प्रयोग, अलसी और लोंग  )

शरीर में उर्जा दो मुख्य स्रोत होते हैं प्रोटीन और स्टार्च |शरीर के इनको इस्तेमाल करने के तरीके से ही ये पता चलता है के शरीर में चर्बी किस तरह इस्तेमाल हो रही है | (  FLAX SEED AND CLOVES, FLAX SEED, अलसी अलसी और लौंग का प्रयोग, अलसी और लोंग  )

अगर आपको कभी कभी मीठा खाने के इच्शा होती है तो उसको ख़त्म किया जा सकता है लेकिन अगर आपको बार बार मीठा खाने के चाहत हो और मीठा खाने से भी चाहत कम न हो तो इसका मतलब या तो आपको उच्च स्तर का तनाव है या फिर आपके शरीर में परजीवी हैं| बार बार होने वाली cravings इन अनचाहे परजीवी की वजह से होती है| (  FLAX SEED AND CLOVES, FLAX SEED, अलसी अलसी और लौंग का प्रयोग, अलसी और लोंग  )

सामग्री

  • 100 ग्राम अलसी
  • 10 ग्राम सूखे लौंग

विधि

ग्राइंडर की मदद से दोनों चीज़ों को पीस कर पाउडर बना लें | 3 दिन तक सुबह 1 चमच इस मिश्रण के लें | आप इसे पानी या नाश्ते में मिला कर भी ले सकते हैं| आपको ये औषधि 3 दिन तक लेनी है फिर 3 दिन तक अन्तराल डालना है | 3 दिन बाद दोबारा इसे लेना शुरू करें और एक महीने में आपको इसका असर दिखाई देने लगे गा | इसके साथ साथ विटामिन्स और खनिज भी सही मात्रा में लेना बेहद ज़रूरी है | इनकी सही मात्रा आपको आपको कसरत करने और सक्रिय रहने में मदद करती है| (  FLAX SEED AND CLOVES, FLAX SEED, अलसी अलसी और लौंग का प्रयोग, अलसी और लोंग  )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status