Thursday , 28 March 2024
Home » पेड़ पौधे » aloe vera » एलोवेरा का करें बिजनेस, 50 हजार इन्वेस्ट कर 10 लाख तक कमाने का मौका

एलोवेरा का करें बिजनेस, 50 हजार इन्वेस्ट कर 10 लाख तक कमाने का मौका

एलोवेरा का करें बिजनेस, 50 हजार इन्वेस्ट कर 10 लाख तक कमाने का मौका

[ads4]
एलोवेरा के नाम और इसके गुणों से आज लगभग हर कोई वाकिफ हो चुका है। देश के लघु उद्योगों व कंपनियों से लेकर बड़ी-बड़ी मल्टिनेशनल कंपनियां इसके नाम से प्रोडक्‍ट बेचकर करोड़ों कमा रही हैं। ऐसे में भी एलोवेरा के बिजनेस से 8 से 10 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप कमाई को 20 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक भी ले जा सकते हैं।

2 तरह से कर सकते हैं एलोवेरा का बिजनेस

एलोवेरा का बिजनेस दो तरीकों से किया जा सकता है। शुरूआत आप खेती से कर सकते हैं इस‍के लिए 1 हेक्‍टेयर जमीन में केवल 50 हजार रुपए खर्च कर आप 5 साल तक हर साल 8 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं। दूसरा एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर जूस बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए 6 से 7 लाख रुपए इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा और कमाई 20 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक हो सकती है। आर्इए आपको बताते हैं एलोवेरा की खेती और प्रोसेसिंग प्‍लांट की लागत और कमाई के बारे में….

1 हेक्‍टेयर में 50 हजार रुपए आता है खर्च

एलोवेरा की खेती के एक हेक्‍टेयर खेत के मानक को समझा जा सकता है। खेत में एक बार प्‍लांटेशन करने के बाद आप 3 साल तक इसकी फसल ले सकते हैं। वर्तमान में आईसी111271, आईसी111269 और एएल-1 हाईब्रिड प्रजाति के एलोवेरा को देश के हर क्षेत्र में उगाया जा सकता है। इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्‍चर रिसर्च (आईसीएआर) के अनुसार एक हेक्‍टेयर में प्‍लांटेशन का खर्च लगभग 27500 रुपए आता है। जबकि, मजदूरी, खेत तैयारी, खाद आदि जोड़कर पहले साल यह खर्च 50000 रुपए पहुंच जाता है।

ये आएगा पूरा खर्च

मटेरियल पहले साल खर्च रु. दूसरे साल खर्च रु. तीसरे साल खर्च रु.
प्‍लांट 27500 कुछ नहीं कुछ नहीं
खाद, केमिकल सिंचाई आदि 8750 8750 8750
लेबर, हार्वेस्टिंग, पैकेजिंग आदि 14100 9600 12600
कुल- 50350 18350 21350
(नोट…देश के कई हिस्‍सों में एलोवेरा की एक बार लगाकर 3 साल तक उत्‍पादन लिया जाता है जबकि, कई जगह 5 सालों तक फसल लेते हैं। चौथे और 5वें साल भी तीसरे साल जितना ही खर्च आता है)

पोस्ट जारी है Next आगे की स्लाइड में देखें कैसे होगी कमाई और कैसे इसको कई गुणा बढ़ा सकते हैं.

 

पहले ही साल होगी 10 लाख रुपए तक की कमाई

[ads4]
एलोवेरा की एक हेक्‍टेयर में खेती से लगभग 40 से 45 टन मोटी पत्तियां प्राप्‍त्‍ होती हैं। मोटी पत्तियों की देश की विभिन्‍न मंडियों में कीमत लगभग 2000 से 2500 रुपए प्रति टन होती है। इस हिसाब से यदि आप अपनी फसल को बेचते हैं तो आप आराम से 8 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं। इसके अलावा दूसरे और तीसरे साल में पत्तियां 60 टन तक हो जाती हैं। जबकि, चौथे और पांचवे साल में प्रोडक्‍टशन में लगभग 20 से 25 फीसदी की गिरावट आ जाती है।

जूस बनाकर कमाई को कर सकते हैं कई गुना

एलोवेरा की पत्तियां या तो आयुर्वेदिक कंपनियां खरीदती हैं या फिर देश की कृषि मंडियों में भी इसे बेचा जा सकता है। लेकिन, अगर आप खुद का जूस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप 7 से 8 लाख रुपए के इन्‍वेस्‍टमेंट से इसे शुरू कर सकते हैं। प्रतिदिन 150 लीटर जूस तैयार करने की क्षमता की मशीन की बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपए है। एक लीटर जूस बनाने में लगभग 40 रुपए का खर्च आता है। यदि इस जूस को सीधे बिना किसी ब्रांड नेम के कंपनियों को सप्‍लाई करें तो इसका दाम 150 रुपए प्रति लीटर मिलता है। ऐसे में आप प्रतिदिन 22500 रुपए का जूस तैयार कर सकते हैं।

एक करोड़ रुपए तक ऐसे करें कमाई

इतना जूस बनाने आपको आधा टन पत्तियों की जरूरत होती है। यानी आप अपने एक हेक्‍टेयर के माल से 90 दिनों तक माल तैयार कर सकते हैं और आराम से 20 लाख रुपए कमा सकते हैं। इसके अलावा आप आसपास के किसानो से भी एलोवेरा पत्तियां खरीदकर जूस तैयार कर सकते हैं। इस तरह आप कमाई को 20 लाख रुपए तक ही सीमित न करके इसे 50 लाख या 1 करोड़ रुपए भी कर सकते हैं।

90 फीसदी तक मिलता है लोन

एलोवेरा जूस बनाने के प्‍लांट एसएमई श्रेणी में आता है। सरकार की तमाम योजनाओं में इसके बिजनेस के लिए सरकार 90 फीसदी तक लोन देती है। खादी ग्रामोद्योग लोन देने के बाद इस पर लगभग 25 फीसदी की सब्सिडी देता है। इसके अलावा 3 साल तक रक ब्‍याज मुक्‍त होती है।
Source:- Money.bhaskar.com

3 comments

  1. Will u intimate me the address contect no where alloverra is cultivated or planted and juice plant is installed.with thanx. Inderjit. Email [email protected]. m no. 9463748871

  2. i want to know more about alovera business

  3. Muje lagana h Alovira plant jankri chahiye my n 8502079459
    Village . Bherunda
    Tel.riya
    Dist.nagaur
    Rajsthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status