Saturday , 9 November 2024
Home » phool » gudhal » गुडहल के फायदे जान कर आप भी कहेंगे ओह माय गोड.

गुडहल के फायदे जान कर आप भी कहेंगे ओह माय गोड.

गुडहल एक आम सा फूल है जो कि देखने में सुंदर होता है। ऐसे कई गुडहल के फूल हैं जो कि अलग-अलग रंगों में पाये जाते हैं जैसे, लाल, सफेद , गुलाबी, पीला और बैगनी आदि। यह सुंदर सा गुडहल का फूल स्‍वास्‍थ्‍य के खजाने से भरा पड़ा है।

इसका इस्तेमाल खाने-पीने या दवाओं के लिए किया जाता है। इससे कॉलेस्ट्रॉल, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और गले के संक्रमण जैसे रोगों का इलाज किया जाता है।

यह विटामिन सी, कैल्शियम, वसा, फाइबर, आयरन का बढिया स्रोत है। गुडहल के ताजे फूलों को पीसकर लगाने से बालों का रंग सुंदर हो जाता है।

click here for more detail 

मुंह के छाले में गुडहल के पते चबाने से लाभ होता है। 

डायटिंग करने वाले या गुर्दे की समस्याओं से पीडित व्यक्ति अक्सर इसे बर्फ के साथ पर बिना चीनी मिलाए पीते हैं, क्योंकि इसमें प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं।

क्‍या आप जानते हैं कि गुडहल की चाय भी बनती है। जी हां, गुडहल की चाय एक स्‍वास्‍थ्‍य हर्बल टी है।

ऐसे अनेक फायदे हैं इस गुडहल के तो आइये जानते हैं इसके स्वास्थ्य और औषधीय लाभ के बारे में-

 

गुडहल के गुण और स्वास्थय लाभ

Gudhal ke gun aur swasthya laabh. Health Benefit of Hibiscus.

सर्दी जुकाम और बुखार.

गुडहल से बनी चाय को प्रयोग सर्दी-जुखाम और बुखार आदि को ठीक करने के लिये प्रयोग की जाती है।

click here for more detail 

दिल के लिए फायदेमंद.

गुड़हल के फूल का अर्क दिल के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना रेड वाइन और चाय। विज्ञानियों के मुताबिक चूहों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि गुड़हल का अर्क कोलेस्ट्राल को कम करने में सहायक है। इसलिए यह इनसानों पर भी कारगर होगा।

हाई ब्लड प्रेशर और बैड कोलेस्ट्रॉल के लिए

अगर गुडहल को गरम पानी के साथ उबाल कर या फिर हर्बल टी के जैसे पिया जाए तो यह हाई ब्‍लड प्रेशर को कम करेगा और बढे कोलेस्‍ट्रॉल को घटाएगा क्‍योंकि इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट होता है।

 

किडनी रोगों में फायदेमंद.

डायटिंग करने वाले या गुर्दे की समस्याओं से पीडित व्यक्ति अक्सर इसे बर्फ के साथ पर बिना चीनी मिलाए पीते हैं, क्योंकि इसमें प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं।

श्वांस रोगों में.

गुडहल का फूल काफी पौष्टिक होता है क्‍योंकि इसमें विटामिन सी, मिनरल और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है। यह पौष्टिक तत्‍व सांस संबन्‍धी तकलीफों को दूर करते हैं।

गले और कफ के रोगों के लिए.

गले के दर्द को और कफ के रोगों के लिए गुडहल की चाय बहुत उपयोगी है।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए.

गुडहल के फूलों का असर बालों को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के लिये भी होता है। इसे पानी में उबाला जाता है और फिर लगाया जाता है जिससे बालों का झड़ना रुक जाता है। यह एक आयुर्वेद उपचार है। इसका प्रयोग केश तेल बनाने मे भी किया जाता है।

स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए.

गुडहल के पत्ते तथा फूलों को सुखाकर पीस लें। इस पावडर की एक चम्मच मात्रा को एक चम्मच मिश्री के साथ पानी से लेते रहने से स्मरण शक्ति तथा स्नायुविक शक्ति बढाती है।

खून की कमी दूर करने के लिए.

गुडहल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पावडर दूध के साथ एक एक चम्मच लेते रहने से रक्त की कमी दूर होती है।

गाल ब्लैडर स्टोन निकालने के लिए.

गुडहल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पावडर को पित्त की पथरी को दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

मुंहासे दूर करने के लिए.

यदि चेहरे पर बहुत मुंहसे हो गए हैं तो लाल गुडहल की पत्‍तियों को पानी में उबाल कर पीस लें और उसमें शहद मिला कर त्‍वचा पर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status