Wednesday , 9 October 2024
Home » पेड़ पौधे » नीम » आप के घर पास के इस पेड़ के है 50 आश्चर्यजनक फायदे जिन से आप अब तक है वंचित !!

आप के घर पास के इस पेड़ के है 50 आश्चर्यजनक फायदे जिन से आप अब तक है वंचित !!

31 Neem Tree Uses in Hindi नीम के फायदे Neem Leaves Oil नीम तेल के फायदे

Neem नीम के पत्ते, फल, तना और नीम के तेल फायदे है 50 आश्चर्यजनक फायदे – आइये जाने

इस में विटामिन, फैटी एसिड, ओलिक एसिड और लिनोलिक एसिड और  इस में  कैरोटीनॉड्स भी पाया जाता है मेंजो हमें अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडें प्रदान करता है

 

नीम में उच्च स्तर के एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा को पर्यावरण के नुकसान (environmental damage) से बचाते हैं। इसमें कैरोटीनॉड्स भी पाया जाता है जो हमें अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को बढ़ने से रोकते हैं और हमारी त्वचा की रक्षा करते हैं। नीम का तेल आवश्यक फैटी एसिड के साथ साथ विटामिन से परिपूर्ण है। नीम का तेल आसानी से हमारी त्वचा में अवशोषित हो जाता है और हमारी त्वचा की कोमलता को बढ़ाता है। नीम के तेल का नियमित उपयोग त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को ठीक करने में मदद करता है। इस प्रकार यह वृद्धावस्था के लक्षणों से भी लड़ता है.

यह कई प्रयोजनों के लिए प्रयोग किया जाता है। नीम के तेल में फैटी एसिड होता है जैसे ओलिक एसिड और लिनोलिक एसिड, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।

नीम के फायदे और उपयोग :

नीम का तेल मसूड़े की सूजन और दांतों की सड़न दूर करने में मदद करता है. यह दांत दर्द, दांत का कैंसर, दांत के सड़न आदि में भी फायदा पहुंचाता है. ( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )
अगर आपको रुसी, लीखें, या जुएं की समस्या हो तो नीम का तेल नियमित सिर में लगाने से इन सब समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.
नीम के बीज से बने तेल को लगाने से झुर्रियाँ कम होती है. नीम के पत्तों का रस चेहरे पर लगाने से मुहांसे खत्म हो जाते हैं. ( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )
1/2 चम्मच नीम का तेल दूध में मिलाकर सुबह-शाम को पीने से स्त्रियों को होने वाला रक्तप्रदर और भीअन्य प्रकार के प्रदर खत्म हो जाते हैं. नीम के बीज का तेल त्वचा को नर्म, चिकना और चमकदार बनाता है. यह त्वचा को दाग धब्बों से मुक्त करता है.
नीम के बीज का तेल सोरेसिस, एक्जिमा, मुहांसे आदि में लाभदायक है. नीम की पत्तियों का रस पीने से खून साफ होता है.
नहाते समय नीम की ताजी पत्तियों को पानी में डालकर नहाना भी त्वचा के लिए अच्छा रहता है.नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर, पीसकर पेस्ट बना लीजिए, अब पेस्ट में शहद मिलाकर बालों में लगाने से रूसी खत्‍म हो जाती है और बाल मुलायम और चमकीले हो जाते हैं.जलने की वजह से होने वाले जख्म पर नीम का तेल लगाने से जख्म ठीक हो जाता है.नीम का तेल पालतू जानवरों को कीटाणुओं से संक्रमित होने से बचाता है.नीम के बीजों और पत्‍तों से बनी चाय किडनी, मूत्राशय और प्रोस्टेट से जुड़ी बीमारियों में असरदार है. ( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

सुबह के वक्‍त नीम का जूस पीने से डायबिटीज कण्ट्रोल में रहता है. नीम की छाल और मेथी के चूर्ण को मिलाकर काढ़ा बनाकर कुछ दिन तक पीने से डा‍यबिटीज में फायदा पहुंचता है.नीम के पत्तों का जूस और एलोवेरा जूस के साथ मिलाकर रोजाना खाली पेट पीने से शुगर नियंत्रित होता है.नीम के पत्तों का महीने में 10 दिन सेवन करने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है.अगर आपके पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो तो नीम के तेल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर प्रभावित हिस्से में लगाएँ.नीम की पत्ती के साथ शहद को मिलाकर सेवन करने से पीलिया रोग कम हो जाता है. नीम मलेरिया को नियंत्रित करके बढ़ने से रोकता है. ( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

चिकन पॉक्स के दाग को खत्म करने के लिए नीम के रस को प्रभावित हिस्से में लगाना चाहिए.

( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

नीम तेल से युक्त शैंपू बालों को सुंदर बनाता है, बालों को झड़ने और समय से पहले बालों के सफ़ेद होने से रोकता है.गर्भावस्था को रोकने के लिए नीम के तेल का उपयोग लुब्रीकेंट के रूप में किया जाता है. अगर आप सन्तान प्राप्ति की योजना बना रहे हैं तो आपको नीम का उपयोग नहीं करना चाहिए. मसूड़ों से खून आना, या पायरिया होने पर नीम की छाल या पत्तों को पानी में डालकर कुल्ला करने
से लाभ होता है. ( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

 

नीम का रस पीने से त्वचा के भीतर की गंदगी दूर हो जाती है. Neem के रस से युक्त ऑय ड्राप आँखों के लिए फायदेमंद होता है.
नीम मिटटी को उपजाऊ बनाए रखता है. नीम के बीज का तेल घर में कीटाणुओं को दूर रखता है.नीम के बीज को पीसकर रात भर पानी में भिंगाकर रखने और सुबह इस पानी को फसलों पर छिड़कने से फसल में लगे हुए कीटाणु मर जाते हैं.( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

सबसे बड़ी बात इसका फसलों या मिट्टी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. अगर आपको पेट में कीड़ों की समस्या हो, तो नीम के पत्तों के रस में शहद और काली मिर्च मिला कर लीजिए यह फायदा पहुँचायेगा.

 ( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

नीम के फूलों को मसलकर गर्म पानी में डाल कर छान कर पीने से कब्ज दूर होता है. नीम की पत्तियों को सुखाकर चीनी मिलाकर खाने से दस्त कम हो जाता है.

( नीम के फायदे, Neem Tree Uses in Hindi, नीम का तेल, neem oil benefits )

नीम आप के घर में पास ही है परन्तु आप उस के इन लाभों से अब तक वंचित है . यदि आप को यह जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरुर करे धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status