शितपित्ती के लिए अनुभवी और सरल आयुर्वेदिक नुस्खे -अवश्य आजमाइए .
शरीर पर लाल -लाल चकते उभर आते है .यह कई बार पुरे शरीर में हो जाती है .इसमें खूब खारिस होती है .
रोगी चाहता है की खुजलाते रहे .शरीर पर ऐसे चकते उभर आते है ,जेसे मधुमख्खी या ततेया ने काटा हो .
1.- शीत -पित्ती –
विधि —- शुद्ध फिटकरी ,सरसों तेल में मिलाकर मलहम बना ले .और इस मलहम को शितपित्ती पर लगाने
से शीघ्र लाभ होता है .
2 .- शितपित्ती –
विधि —- पंचनिम्बदी वटी 2 गोली ,हरिद्रा खड आधी चम्मच =ये एक मात्रा है और रक्त शोधक आसव 3 ढक्कन
बराबर पानी मिलाकर सेवन करे .
3 .- शितपित्ती –
विधि —- कुटकी को कूट पिस कर चूर्ण करे और यह चूर्ण 2 ग्राम की मात्रा में ताजा पानी या दूध से ले .
4 .- शितपित्ती –
विधि —- कुटकी 100 ग्राम ,प्रवालपिष्टी 10 ग्राम ,खरल करके 500 mg वाले केप्सूल भरे .और सुबह खाली
पेट 1 केप्सूल ताजा पानी से तथा रात को सोने से पहले एक चम्मच गुलकंद चबा ले और एक केप्सूल ताजा
पानी से निगल ले .
5.- शितपित्ती –
विधि —- सोना गेरू 250 mg शहद में मिलाकर दिन में 2-3 बार चाटे ,और गेरू और हल्दी पानी में मिलाकर
लेप करे .
6.- शितपित्ती –
विधि —- यशद भस्म 1 से 2 रती तक मख्खन -मिश्री या मलाई में लपेट कर ले इससे कितना भ पुराना और
उग्र हो बहुत जल्दी लाभ होगा .
7.- दवाई से री एक्शन –
विधि —- सिंगरफ भस्म 30 मिलीग्राम से 60 मिलीग्राम तक दूध के साथ दे .तुरंत लाभ होगा .