चेहरा साबुन से नहीं बेसन से धो कर देखें, होंगे ये फायदे
Benefits of washing face with gram flour
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं Benefits of washing face with gram flour यानि बेसन से चेहरा धोने के फायदे,दोस्तों आपने बहुत सारी क्रीमे इस्तेमाल करके अगर पैसा और समय ख़राब कर दिया है तो यह पोस्ट आपके लिए ही लिखा गया है इसे पूरा पढ़े और बेसन से चेहरा धोने के फायदों को विस्तार से जाने ।बेसन तो हर घर के किचन में मौजूद होता है इसलिये इसका नाम आपने नही सुना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।बेसन स्वास्थ्य के साथ सुंदरता भी निखारने के काम आता है।बेसन को आप दही, रोज वॉटर या फिर हल्दी डाल कर भी प्रयोग कर सकते हैं।जहां साबुन में दुनिया भर के कैमिकल्स मिले होते हैं, वहीं बेसन बिल्कुल प्राकृतिक होता है।
बेसन को चेहरे पर लगाने से चेहरे को कई फायदे मिलते हैं,Benefits of washing face with gram flour आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में…
डेड स्किन हटाने के लिए
आप चाहें तो चेहरे पर पेसन के पेस्ट को थोड़ी देर लगाने के बाद हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ा लें। इससे डेड स्किन साफ हो जाएगी।Benefits of washing face with gram flour
चहरे से तेल हटाए
चेहरे पर साबुन लगाने से चेहरे का तेल गायब तो हो जाता है लेकिन चेहरा की नमी एक दम से गायब हो जाती है। बेसन पावडर के साथ ऐसा नहीं है, आप इसे लगाएं और अच्छा रिजल्ट पाएं।Benefits of washing face with gram flour
चेहरे के रंग को निखारे
बेसन में ब्लीचिंग गुण भी होते हैं जो कि त्वचा को प्राकृतिक तरीके से ब्लीच करता है।Benefits of washing face with gram flour
त्वचा बने स्मूथ
बेसन पाउडर लगाने से त्वचा मुलायम और स्मूथ बनती है। वहीं दूसरी ओर अगर आप हर वक्त चेहरे पर साबुन लगाएंगी तो चेहरा सूख जाएगा और खराब दिखेगा।Benefits of washing face with gram flour
ब्लैकहेड मिटाए
नाक पर काफी सारे ब्लैकहेड्स हैं? तो बेसन से अच्छा घरेलू उपचार और कोई नहीं हो सकता।Benefits of washing face with gram flour
मुंहासे दूर भगाए
अगर चेहरे को बेसन से धोएंगी तो चेहरे पर निकले मुंहासे धीरे धीरे सूखने लगेंगे और चेहरा साफ नजर आने लगेगा।Benefits of washing face with gram flour
गहरे दाग धब्बे मिटाए
इसमें मौजूद ब्लीचिंग तत्व चेहरे से दाग धब्बों को हल्का कर देते हैं इसलिये साबुन नहीं बेसन से चेहरा साफ करना शुरु कीजिये।Benefits of washing face with gram flour
सेफ और नेचुरल
जहां साबुन 100% शुद्ध होने की गारंटी नहीं दे सकता वहीं पर बेसन साबुन से भी ज्यादा शुद्ध होता है। इसमें ना तो कैमिकल होता है और न ही इसे लगाने से चेहरा खराब होता है।Benefits of washing face with gram flour
पोर्स टाइट करे
चेहरे के बडे़ पोर्स देखने में काफी खराब लगते हैं। इसलिये उन्हें छोटा करने के लिये हमेशा बेसन पावडर लगाएं। कुछ ही दिनों में आप पाएंगी कि वह छोटे हो गए होंगे।Benefits of washing face with gram flour
टैनिंग हटाए
चेहरे को साबुन से नहीं बल्कि बेसन से धोने पर चेहरे का रंग हल्का होता है और सन टैंनिग भी चली जाती है।Benefits of washing face with gram flour
बेसन लगाने का तरीका
बेसन को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे के अगर आप चाहे तो बेसन में थोडा सा दही और थोडा सा गुलाब जल मिक्स करके लगा सकती हैं।इसके आलावा आप बेसन में शहद भी मिक्स करके लगा सकते हैं ।
यह भी पढ़े:- बेसन से घर पर बनाये बेहतरीन फेस पैक और फेस वॅाश।
आपकी beauty से सम्बंधित अन्य घरेल्लू नुस्खो के लिए आप “यहाँ” क्लिक करें।
तो दोस्तों ये थे बेसन को चहरे पर लगाने के फायदे Benefits of washing face with gram flour आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें जरुर बताएं।