Ear Wax Color Reveals Health Problem कान के मैल से जानें बीमारी कान का मैल के कलर से जाने कैसी है आप की सेहत और कौन सी बीमारी हो सकती है ! ear wax
अक्सर लोग अपने कान में मौजूद वैक्स ( ear wax ) को साफ़ करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन उनमे से ज्यादातर लोगों को यह जानकारी ही नहीं होती है कि उनके कान में मौजूद वैक्स ( ear wax ) से उनके अपने हेल्थ के बारे में पता चलता है। ear wax
आपको बता दें कि कान में बनने वाले वैक्स को सेरुमेन कहा जाता है, और यह फैटी एसिड, स्कवालिन और एल्कोहल का बना होता है। इन केमिकल के कारण ही कान में मौजूद वैक्स हमारे कान को बैक्टीरिया और फंगस आदि से होने वाले कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं और साथ ही ये वैक्स ( ear wax ) वाटरप्रूफ का भी काम करते हैं जिससे कान में पानी नहीं जा पाता है। ear wax
does the color of ear wax mean anything
कान में मौजूद वैक्स ( ear wax ) कई रंग के होते हैं और अधिकतर लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने जा रहें हैं कि कान के वैक्स का ऐसा होने का क्या मतलब होता है। ear wax
कान के वैक्स के रंग से जानिए कि आपको है कौन सी बीमारी
1- ग्रे कलर का वैक्स: ( grey color ear wax )
अगर आपका वैक्स ग्रे कलर का है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है, यह आपके शहरों में मौजूद प्रदूषित धूल की वजह से होता है।
2- खून के धब्बों के साथ वैक्स: ( ear wax with blood )
अगर आपको कान साफ़ करते समय खून आये तो इसका मतलब है कि आपके कान के पर्दे में छेद है जिसकी वजह से आपको ओटाईटिस हो सकती है। इसलिए आप डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
3- भूरे रंग का वैक्स: ( brown color ear wax )
यदि आपके कान से ज्यादा वैक्स निकल रहा है और यह डार्क कलर का है तो इसका मतलब है कि आप बहुत ही ज्यादा शारीरिक तनाव में है और आपको शांत माहौल में अपना टाइम बिताना चाहिए। ear wax
4- काले रंग का वैक्स: ( black color ear wax )
अगर ऐसा केवल एक बार होता है तो घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर आपके कान में खुजली होती है और यह बढती ही जा रही है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि काले रंग के वैक्स का मतलब है कि आपको फंगल इन्फेक्शन है। ear wax
5- सफ़ेद रंग का वैक्स: ( white color ear wax )
इसका मतलब है कि आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स खासकर कॉपर की कमी हो गई है। इसलिए आपको अपने डाइट में बीन्स और ओट्स आदि को शामिल करना चाहिए। ear wax
6- दुर्गन्ध के साथ वैक्स: ( ear wax with smell )
अगर आपके कान से निकले हुए वैक्स से दुर्गन्ध ( ear wax with smell ) आ रही है तो इसका मतलब है कि आपके कान के मध्य भाग में इन्फेक्शन हो गया है। इसके लिए आपको इएनटी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। ear wax
7- लिक्विड वैक्स: ( liquid ear wax )
यदि आपके कान का वैक्स लिक्विड liquid ear wax जैसा निकल रहा है तो आपके कान में इन्फ्लामेसन होने की संभावना हो सकती है। इस स्थति में आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें। ear wax
8- सूखा वैक्स: ( dry ear wax )
सूखे वैक्स dry ear wax का मतलब होता है कि आपके शरीर में फैट की कमी हो गई है जिससे आपको सूखा रोग या फिर और भी दूसरी स्किन से जुडी बीमारियाँ हो सकती हैं। ear wax