[ads4]
सेल्युलाईट नहीं अब नजर आएगा ग्लो जरुर आजमाए – Honey and baking soda: Why women go crazy for this recipe?
सेल्युलाइट (Cellulite) से ज्यादातर महिलाओं को भय होता है। यह 80% से अधिक महिलाओं को प्रभावित करता है। फैट (Fat) के शरीर पर जमाव को सेल्युलाइट कहते हैं, जिससे त्वचा असमान हो जाती है। सेल्युलाइट ज्यादातर थाईज(Thigh), पेट (Stomach) और हिप्स (Hips) में पाया जाता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं को आम तौर पर सेल्युलाइट होने का खतरा अधिक होता है। हालांकि इसके लिए कोई निश्चित कारण नहीं है।
सेल्युलाइट के कई कारण हो सकते हैं जैसे आहार (Diet), हार्मोन परिवर्तन, निर्जलीकरण, धीमी चयापचय दर, कुल शरीर की चर्बी और शारीरिक गतिविधि में कमी आदि। यहां तक कि अधिक तनाव भी सेल्युलाइट का कारण बन सकता है। महंगी सर्जरी के बजाय आप कुछ घरेलू तरीकों के द्वारा सेल्युलाइट से छुटकारा पा सकते हैं।
सेल्यूलाइट डिम्पल बहुत ही सामान्य प्रकार की एक समस्या है जो स्त्री या पुरुष सभी में एक सी है और जिसका घरेलू उपचार संभव है।
आज इस लेख में आप जानेगे कैसे आप मात्र 2 घरेलू औषधियों से Cellulite का उपचार कर सकते हैं | इस नुस्खे को तयार करने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे और इसका नतीजा भी बोहत जल्द सामने आएगा |
Cellulite के इलाज़ की विधि जानने के लिए next पर click करें
[ads4]
[ads4]
आर्टिकल के इस पेज पर हम आपको बताएंगे कैसे आप सेल्युलाईट (Cellulite ) का घर बैठे इलाज़ कर सकते है |
तो आएये जानते है इस नुस्खे की विधि के बारे में |
सामग्री :-
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- थोडा सा शहद
- थोडा सा पानी
विधि :-
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच शहद डाल कर मिक्स करें और इसमें थोड़ी मात्रा में पानी डाल कर आग पर रखें |
- जब यह मिश्रण उबलने लगे तो आग को धिमि करें और 2-3 मिनटों तक जारी रखें |
- अब इस मिश्रण को थोडा ठंडा होने दें (बिलकुल ठंडा नहीं करना है )
इस मिश्रण (ना बोहत गर्म ना बोहत ठंडा) को प्रभावित जगेह पर लगाए और 3 मिनटों तक मसाज करें | अब इस मिश्रण को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें | अब इस जगेह पर शहद लगा कर 4-7 मिनटों तक मसाज करें |
[ads4]