चेहरे के मुंहासों को नष्ट करे इन २० बेहतरीन आयुर्वेदिक एवं सरल घरेलु नुस्खो से
आज हम आप की किल मुंहासे (Pimples) की तकलीफ को नष्ट करने के 20 बेहतरीन उपाय बतायेंगे . इन उपययो को करने के बाद आप को बोहोत जल्द ही लाभ मिल सकता है और यह उपाय करने के बाद आप कॉस्मेटिक्स को भूल जायेंगे. तो आईये जाने वह 20 बेहतरीन आयुर्वेदिक उपचार.
•मुहासे नाशक नुस्खे•
(१) अमलताश के व्रक्ष की छाल , अनार की छाल , लोध, आमाहल्दी और नागरमोथा– इन सब को बराबर बराबर लेकर महीन पीस लें. फिर इसे पानी में मिला कर नित्य मुँह पर मला करें और सूखने पर धो लें.
(२) बेर की गुठली की मींगी, मुलहटी और कडवा कूट– इनकी समान ले कर , पानी में महीन पिसे और मुह पर नित्य मलें.
(३) जवासे का काढ़ा करके, उसी से नित्य मुह धोया करें.
(४) गाय के दूध में गुर्फे के बिज पीस कर, उबटन की तरह रोज़ मलें और फिर मुहं धो लें.
(५) नरकचुर और समुन्द्र -झाग –दोनों को पानी में महीन पीस कर, उबटन की तरह रोज़ लगायें.
(६) थोडा सा कुचला पानी में भिगो दें. २-३ घंटे बाद मॉल कर पानी-पानी छान लें और कचला फेक दे. फिर सफ़ेद चिरमिटी की गिरी और लाहोरी नमक समान मात्र में ले कर, कुचल कर पानी में पीस कर मुहासों पर लेप करें.
(७) केवल नरकचुर पानी में पीस कर मुहासों पर लगायें.
(८) नींबू के रस में पिली कोडी पीस कर मिला दें . जब वह सुख जाएँ और दूसरी कोडी पीस कर मिला दें. जब यह पिछली कोडी भी सुख जाएँ इस मसाले को सवेरे-शाम मुंह पर मलें. मुंह बिलकुल साफ हो जायेगा.
(९) सिरस की छाल और काले टिल समान मात्र में ले कर सिरके में पीस कर मुह पर लेप करें.
(१०) कलौंजी सिरके में पीस कर, रात की मुह पर लगा कर सो जायं सवेरे उठ कर पानी से धो लें . इस उपाय को कुछ दिनों तक नियमित करने से मुहासे और मस्से दोनों नष्ट हो जायेंगे.
(११) झड़बेरी के बेरो की रख कर ले . उस राख को पानी में मिला कर मुंह पर लेप करें.
(१२) मंजीठ, लालचंदन, मसूर, लोध और लहसन की कोंपल– इनको पानी के साथ महीन पीस कर रात को मुंहासों पर लगा के सो जाएँ और सवेरे उठ कर धो लें.
(१३) लोध, धनिया और बच– इन तीनो को पानी के साथ पीस कर मुहांसों पर लेप करें. अवश्य लाभ मिलेगा.
(१४) गोरोचन और कलि मिर्च को पीस कर मुंहासों पर लेप करें. परीक्षित है.
(१५) सरसों, बच, लोध और सेंधा नमक– इनका लेप मुंहासों का नाश करने में अक्सीर है.
(१६) बच, लोध, सोठ, पीपर और कालीमिर्च– इनको समान मात्रा में ले कर पानी में महीन पीस कर लप करें,
(१७) तिल, बल्छाड, सोंढ, पीपर कलि मिर्च और सफ़ेद जीरा– इनको समान मात्र में ले कर महीन पीस कर मुंख पर लेप करने से मुहाँसे नष्ट हो जाते है. परीक्षित है.
(१८) सेमेल के काँटों को गाय के दूध में पीस कर लेप करने से मुंहासे तीन दिन में नष्ट हो जाते है.
नोट: वमन करने से भी लाभ देखा गया है.
(१९) लालचंदन और केसर को पानी में पीस कर लेप करने से मुहासे नष्ट हो जातें है.
नोट: पके पिण्डालू का लेप करने से वाट की गांठ नष्ट हो जाती है.
(२०) जायफल, लालचंदन और कालीमिर्च — समान मात्र में ले कर पानी में पीस कर मुंह पर लेप करने से मुंहासे नष्ट हो जातें है.