Tuesday , 21 January 2025
Home » anti oxidant » I B-9 DROPS ऐसी ओषधि जो इम्युनिटी बूस्ट के साथ किसी भी वायरस के संक्रमण से बचाती हे

I B-9 DROPS ऐसी ओषधि जो इम्युनिटी बूस्ट के साथ किसी भी वायरस के संक्रमण से बचाती हे

I B-9 DROPS ऐसी ओषधि जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ किसी भी वायरस से लड़ने की क्षमता रखती हे

रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारे शरीर की एक ऐसी क्षमता होती है जो हमें ना केवल सर्दी जुखाम और सामान्य संक्रमण से बचाती है बल्कि कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से भी हमारे शरीर को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। किसी भी प्रकार के वायरस संक्रमण से बचे रहने और संक्रमित हो जाने के बाद जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसलिए यहां पर एक ऐसी इम्युनिटी बूस्टर ड्रॉप्स ( I B-9 DROPS ) के बारे में आपको बताया जाएगा जिसे आप अपनी इम्युनिटी को मजबूत बना सकते हैं।और किसी भी  प्रकार के वायरस से संक्रमित होने से बच सकते हे

आइए, इस इम्युनिटी बूस्टर (I B -9 DROPS)  के बारे में जानते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और किसी भी वायरस के सक्रमण को मिटाने में कैसे काम करती है।

I B – 9 DROPS के उपयोग –

I B -9 DROPS  ऐसी ओषधियों से मिलाकर बनायी गयी हे जो सम्पूर्ण शरीर को सुरक्षा प्रदान करती हे और हमारी बॉडी को हर प्रकार के विषेले संक्रमण को शरीर में प्रवेश करने से रोकता हे अगर संक्रमण हो भी जाये तो उससे हमे लड़ने की शक्ति प्रदान करता हे

I B -9 DROPS में डाली गयी ओषधियों के गुण –

मुलेठी  – एक गुणकारी जड़ी बूटी है। यह सर्दी-जुकाम या खांसी में आराम देने के साथ ,गले की खराश में सबसे ज्यादा असरदार होती है।

अश्वगंधा –  अश्वगंधा मानव में वायरस संक्रमण  को नियंत्रित करने में प्रभावी है इसमें जीवाणुरोधी गुण हैं और यह मूत्रजनन, जठरांत्र और श्वसन तंत्र के संक्रमण में बहुत प्रभावी है।इसमें एंटीऑक्सीडेंट और तनाव कम करने के गुणों के साथ, हृदय स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए अच्छा है।

गिलोय –  गिलोय में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधी गुण होते हैं। इन्हीं गुणों की वजह से यह बुखार, पीलिया, गठिया, डायबिटीज, कब्ज़, एसिडिटी, अपच, मूत्र संबंधी रोगों आदि से आराम दिलाती है। गिलोय  का मुख्य प्रभाव टॉक्सिन (विषैले हानिकारक पदार्थ) पर पड़ता है और यह हानिकारक टॉक्सिन से जुड़े रोगों को ठीक करने में असरदार भूमिका निभाती है।

हल्दी – हल्दी में सक्रिय तत्व करक्यूमिन पाया जाता है, जो दर्द से आराम दिलाता है और दिल की बीमारियों से सुरक्षा रखता है. हल्दी में एक अच्छा एंटीऑक्सिडेंट है. क्युरक्यूमिन को कैंसर की रोकथाम के लिए एक असरदार तत्व के रूप में माना जाता है. साथ ही इसका सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है

शहद – शहद में मुख्य रुप में फ्रक्टोज पाया जाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड भी पाए जाते हैं।शहद पाचन ठीक रखने, इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने, के काम आता हे । इसके अलावा शहद  में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं

तुलसी – तुलसी  जिसमें विटामिन  और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर  है तुलसी में कफ वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं।इसके अलावा तुलसी बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं।

अदरक –  यह एंटी बेक्टीरियल होती हे और  सुजन , शरीर के दर्द, सर्दी – जुखाम जैसी बीमारियों में अदरक के इस्तेमाल से फायदे  मिलते हैं

दालचीनी – दालचीनी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। दालचीनी में प्रोसानिडिन्स (केमिकल कंपाउंड) होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि को प्रदर्शित करता है दालचीनी केंसर,सर्दी-जुखाम ,फंगल इन्फेक्शन ,इम्युनिटी आदि में सहायक हे

नीम – किसी भी प्रकार के जीवाणु के संक्रमण को रोकने में फायदेमंद है क्योंकि नीम में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं।

विटामिन C – विटामिन सी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपकी हड्डियों, मांसपेशियों और रक्त वाहिकाओं को दुरुस्त रखता है। इसके अलावा यह शरीर में आयरन के अवशोषण में मदद पहुंचाने और कोलेजन बनाने में भी सहायता करता है। इसके साथ ही विटामिन सी के और भी बहुत फायदे हैं।

इनके साथ यह इम्युनिटी को बढाकर स्ट्रोंग बनाती हे और विषेले संक्रमण से बचाती हे .

यह हमारे शरीर में किसी भी प्रकार के वायरस को आने  से रोकती हे.

यह सर्दी-झुखाम ,खांसी ,गले में दर्द में बहुत लाभकारी हे.

यह केंसर जेसे असाध्य रोगों में भी जबरदस्त ओषधि हे.

यह शरीर में आयी किसी भी प्रकार की कमजोरी ,आलस ,किसी काम में मन नही लगना ,एनर्जी नही होना आदि रोगों में बहुत कारगर ओषधि हे

इसे खरीदने के लिए अपने नजदीकी डीलर से सम्पर्क कर सकते हे

आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location

बिहार

पटना – 7677551854

गोपालगंज – 9431059379

गया (इमामगंज) – 9771898989

मधेपुरा – 9546552233

छत्तीसगढ़

चिरमिरी – 9131984372

बिलासपुर – 9584891808, 9926758959, 9300333438

रायपुर – 9300333438

दुर्ग भिलाई – 9691305217

कोरबा- 7067030160

झारखण्ड

मनिका – लातेहार – 9801290105

धनबाद – 7004458228

ओड़िसा

बारीपदा – 9692801437

महाराष्ट्र

मालेगांव (नासिक) – डॉ. फरीद शेख 9860785490

धुले – 8999909029

नासिक – 9270928077

गोंदे नासिक – 7666061396

पुणे – 9209211786

अहमद नगर – राओरी – 8605606664

कल्याण – 8454050864

कौन गाँव – 9321257946

मलाड – 9967293444

भंडारा – 9422174853

औरंगाबाद – 7020505445

जालना – 7020505445

तामिलनाडू

चेन्नई – 9884164854

गुजरात

अहमदाबाद – 9974019763,

पालनपुर ( डॉ. हिदायत मेमन )  –  9428371583

द्वारिका – 9033790000

चिकली – 9427869061

अंकलेश्वर – भरूच – 8460090090

वड़ोदरा – 7574857452

राजकोट – 7984243655

सूरत –  8866181846, 9879157588

जामनगर – 9974199748

मध्यप्रदेश

भोपाल – 9827455290

छिंदवाडा – 7879128011

इंदौर – 9713500239

सिरपुर इंदोर – 9977893736

अनूपपुर  – राजनगर कोलियरी  – 9302375790

जबलपुर – 9039868554

ग्वालियर – 9229239248

उत्तर प्रदेश

मेरठ – 8449471767

सहारनपुर -9760117040

हापुड़ – 9528777776

हाथरस ( U. P. ) –  9997397043, 7017840020

मथुरा ( वैध रविकांत जी ) – 9259883028

फ़िरोज़ाबाद – 8445222786

रायबरेली – 9236038215

गोरखपुर – 9792960999

महाराजगंज – 9455426806

लखनऊ – 9140546350

लखनऊ आयुष चिकित्सालय –  7071332332

इटावा – 9557463131 डॉ. कौशलेन्द्र सिंह

उत्तराखंड

देहरादून – 9760117040

दिल्ली –  NCR

सराय कालें खां –  9015439622, 9871490307

गाज़ियाबाद – 9719077555

Greater Noida – 9310299100

गुडगाँव – 9310330050

फ़रीदाबाद – 9315154682

हरियाणा

फ़रीदाबाद – 9315154682

डबवाली – 9416218182

करनाल – 8396007444

पंजाब

बठिंडा – 9779566697

डबवाली – 9416218182

मलोट – 9878100518

मुक्तसर – 8054652839

मलेर कोटला – 9872439723

लुधियाणा – 9803772304

जालंधर – 9814832828

अमृतसर – 8872295800

होशियारपुर उड़मुड टांडा – 9803208718

मोहाली – 09216411342

चंडीगढ़ – 9779566697

राजस्थान

जयपुर – 9462633257

जोधपुर – 8005724956

बाड़मेर – 9799436645

सिरोही – 9875238595

उदयपुर – 9875238595

 

हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ – 9816022153

चिन्तपुरणी – 9816414561

अगर आप Only Ayurved के साथ मिलकर ये काम करना चाहते हैं तो संपर्क कीजिये

उत्तर प्रदेश 7017840020

महाराष्ट्र – 9860785490

गुजरात – 8866181846

बिहार – 7677551854

हरियाणा – 9315154682

पंजाब – 9779566697

मध्य प्रदेश – 7987552689

छत्तीसगढ़ – 9300333438

अन्य राज्यों के लिए संपर्क करें. 7014016190

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status