Thursday , 16 January 2025
Home » Beauty » hair » बालों की रुसी से छुटकारा पाना है तो इससे आसान तरीका नहीं हो सकता – IF you have dandruff, get rid of it very simple and easy with the help of THIS VERY cheap MIXTURE!

बालों की रुसी से छुटकारा पाना है तो इससे आसान तरीका नहीं हो सकता – IF you have dandruff, get rid of it very simple and easy with the help of THIS VERY cheap MIXTURE!

[ads4]

बालों की रुसी से छुटकारा पाना है तो इससे आसान तरीका नहीं हो सकता – IF you have dandruff, get rid of it very simple and easy with the help of THIS VERY cheap MIXTURE!

 

रूसी (Dandruff) हर उम्र के लोगों के लिए एक बड़ी और झुंझलाहट भरी समस्या है। अगर यह समस्या बड़ी हो जाती है तो आपको त्वचा-रोग विशेषज्ञ  के पास भी जाना पड़ सकता है। रूसी की वजह से सर की त्वचा (Head Skin) शुष्क (Dry), झड़ती हुई और खुजली भरी हो जाती है। खुजली से भरी त्वचा जहाँ परेशान कर सकती है वहीं जहाँ-तहाँ गिरते सफेद कण पैदा कर सकते हैं।

रूसी (Dandruff) की समस्या एक ऐसी समस्या है जो न सिर्फ आपको शर्मिंदगी का एहसास कराता है बल्कि पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है। वैसे तो बाजार में बहुत सारे शैंपू और दवाईयाँ मिल जायेंगी जो इससे कुछ हद तक राहत दिलाने में सफल भी होंगी। अगर आपको घर पर ही कुछ ऐसे चीजें मिल जायें जो आसानी से आपको इस समस्या से राहत दिला दे तो इससे अच्छा दूसरा कुछ होगा ही नहीं |

रूसी होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि कम खाना, व्यक्तिगत सफाई की कमी, पोषण की कमी, हार्मोन असंतुलन, प्रदूषण, जल्दबाजी में बाल धोना, मौसम का बदलना, तनाव, परेशानी इत्यादि। लेकिन अगर आप सावधान रहेंगे तो आप रूसी-मुक्त बाल पा सकते हैं।

Dandruff Home Remedies … जारी है click next

[ads4]

[ads4]

Dandruff की समस्या सर्दियों में ज्यादा होती है क्योंकि इस समय त्वचा शुष्क और झड़ने वाली हो जाती है। कुछ लोग प्राकृतिक उपचारों पर निर्भरता नहीं दिखाते क्योंकि इनका असर धीमे होता है लेकिन आज जिस नुस्खे की रेस्पी हम आपको बताने जा रहे है वे बजारू केमिकलस से भी जल्दी असर दिखता है |

 तो देर किस बात की आएये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में :-

सामग्री :-

  • ¼ कप Apple Cider Vinegar
  • ¼ कप पानी

विधि :-

  • उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें|
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाए |
  • 15 मिनटों के बाद धो कर साफ़ करें |

3-4 बार यह प्रोसेस करने से बालों की रुसी से छुटकारा मिल जाएगा |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status