Tuesday , 21 January 2025
Home » ज्योतिष » astrology tips » शनिवार और मंगलवार को अगर करेंगे ये काम तो कर्ज से मुक्ति पा कर हो जायेंगे धनवान

शनिवार और मंगलवार को अगर करेंगे ये काम तो कर्ज से मुक्ति पा कर हो जायेंगे धनवान

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अचूक उपाय

दोस्तों यदि आपको जीवन में बार बार कर्ज लेना पड़ रहा है.और आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में ही चला जाता है .धन बचता नही है और आप क़र्ज़ उतारने के अनेकों उपाय करते हैं और क़र्ज़ फिर भी नहीं उतरता तो आप पर कोई वास्तु या नकारत्मक उर्जा का दोष हो सकता है ऐसे में आप यहा बताए गए अचूक उपाय अपनाकर अपने इन दोषों से मुक्ति पाकर जल्दी ही अपना क़र्ज़ उतार कर क़र्ज़ मुक्त हो सकते हैं.

अक्सर परिस्थिया ख़राब होने के कारण हमें कर्ज लेना पड़ता है .लेकिन कुछ दोषों के कारण हम इस कर्ज चूका नही पते हाई और यह कर्ज हमरे ऊपर बढ़ता ही जाता है .इसी सन्दर्भ में हम आज आपको बता रहे है कर्ज से मुक्ति पाने के कुछ सटिक उपाय जिन्हें अपनाकर आप जल्द ही अपना कर्ज चुकाने के लायक होंगे .तो आइये जाने

शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काल धागा लेकर उसे एक नारियल के ऊपर लपेट लें। फिर अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें, पूजा के बाद इस नारियल को भगवान से ऋण मुक्ति (Karz Mukti) के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत के श्रेष्ठ फल मिलने के योग बनेगे और आप के ऊपर शीघ्र ही कर्ज का भार कम होने लगेगा ।

सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से Karz Mukti हो सकते हैं।

बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है। पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।

Karz Mukti प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।

घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा नहीं चडता और दिए गए धन की डूबने की सम्भावना भी कम रहती है |

यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा

हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|

कभी भूलकर भी मंगलवार को कर्ज न लें एवं लिए हुए कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।

मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं।
सर्व-सिद्धि-बीसा-यंत्र धारण करने से सफलता मिलती है।

5 गुलाब के फूल, 1 चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में 21 बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा 7 सोमवार को करें।

घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।

बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है|

अपने घर के ईशान कोण को सदैव स्वच्छ व साफ रखें।

Karz Mukti पाने के लिए लाल मसूर की दाल का दान दें।

Karz Mukti लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें |

नोट : प्रिय मित्रो,   यह एक शेयर्ड अपडेट है, जिसे उपयोगी समझते हुए शेयर किया है. इसमें व्यक्त विचार ज्योतिष के हैं, हमारे नहीं. ऐसे लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किये जाते हैं. इनपर कितना विश्वास किया जाये, कितना नहीं, यह निर्णय आप को लेना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status