फटी एडियों से परेशानी का अब होगा अंत – With Just Two Kitchen Ingredients, Your Feet Will Look Better
जब आपके पैरों के तलुओं और एड़ी (Heals) की सेंसिटिव स्किन ड्राई हो जाती हैं तो यह फटकर खुल जाती है और एड़ियों तथा पैरों में छोड़ जाती है दर्द भरी दरारे और क्रैक | इन क्रैक (Cracks) के कारण, चलने के दौरान, आपके पैरों में काफी दर्द(Pain) भी होता हैं, जोकि कभी-कभी Infections भी छोड़ जाते हैं, जिनका इलाज कभी-कभी काफी मुस्किल हो जाता हैं
फटी एड़ियों का ज्यादातर कारण उनमें moisture की कमी होना है | ये अकसर पीड़ादायक भी हो जाती हैं और कभी- कभी इनमें से खून भी निकलने लगता है | पैरों में सूखापन (Dryness) कई कारणों से हो सकते है |
एड़ियों (Heel) का फटना एक आम परेशानी है | कॉस्मेटिक (Cosmetic) के इस्तेमाल से एड़ियों का फटना एक दर्दनाक बीमारी बन गयी है | इन परेशानियों का लक्षण है जैसे लाली (Redness), खुजली (Itching), सूजन (Inflammation), स्किन का फटना (Peeling Skin) और साथ में त्वचा का रूखा व पतला हो जाना है | इसके पहले कि दरारें (Cracks ) गहरी हो जाए और उसमे से खून (Bleeding ) आने लगे या दर्द हो, हम सही उपचार की सहायता से बच सकते हैं |
फटी एडियों का घरेलू इलाज़ … जारी है click next
कई बार ऐसा होता है के आप अपने मनपसन्द के सैंडल नहीं पहन सकते क्यूंकि आप अपने पैरो की बदसूरती तथा Cracked Heals से अपना confidence खो चुके हो |
दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा ले कर आये है जिसके प्रयोग से आप अपने पैरो को मोलायम तथा खुबसुरत बना सकते हो और Cracked Heals से छुटकारा पा सकते हो | और इस नुस्खे की एक और भी ख़ास बात है के इसे बनाने में कुछ मिनट ही खर्च होते है पैसे नहीं |
तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |
सामग्री :-
- 4 कप दूध
- 3 चम्मच बेकिंग सोडा
विधि / इस्तेमाल :-
- पहले दूध को गर्म करें |
- अब इसमें बेकिंग सोडा मिक्स करें |
- इस मिश्रण को किसी बर्तन में डाल लें जिसमे आपके पैर अच्छी तरेह समा जाएं |
- अब अपने पैरों को इस मिश्रण में 10 मिनटों तक बीघो कर रखें (ध्यान रखें दूध ना तो ज्यादा गर्म हो ना ही ज्यादा ठंडा , गुनगुने दूध में पैरो को डालें और relax करें |)
- 10 मिनटों के बाद पैरो को गुनगुने पाने से धो कर सुखा लें |
अच्छे न्तोजों के लिए इस प्रयोग को रोजाना दोहराएं | बोहत जल्द लाभ होगा |