Friday , 26 April 2024
Home » Health » मिर्गी » मिर्गी Epilepsy के रोगी के लिए विशेष आहार।

मिर्गी Epilepsy के रोगी के लिए विशेष आहार।

special diet chart for epilepsy 

यहाँ पर बताये गए उपचार मिर्गी रोगियों के लिए बहुत लाभदायक हैं, मिर्गी जैसे असाध्य रोगियों को इनको ज़रूर अपनाना चाहिए। इनके निरंतर प्रयोग से आप को इस कष्ट साध्य रोग से छुटकारा पाने में बहुत सफलता मिलेगी। तो आइये जाने।

1) अंगूर का रस मिर्गी रोगी के लिये अत्यंत उपादेय उपचार माना गया है। आधा किलो अंगूर का रस निकालकर प्रात:काल खाली पेट लेना चाहिये। यह उपचार करीब ६ माह करने से आश्चर्यकारी सुखद परिणाम मिलते हैं।

2) एप्सम साल्ट (मेग्नेशियम सल्फ़ेट) मिश्रित पानी से मिर्गी रोगी स्नान करे। इस उपाय से दौरों में कमी आ जाती है और दौरे भी ज्यादा भयंकर किस्म के नहीं आते है।

3)  मिट्टी को पानी में गीली करके रोगी के पूरे शरीर पर प्रयुक्त करना अत्यंत लाभकारी उपचार है। एक घंटे बाद नहालें। इससे दौरों में कमी होकर रोगी स्वस्थ अनुभव करेगा।

4) विटामिन ब 6(पायरीडाक्सीन) का प्रयोग भी मिर्गी रोग में परम हितकारी माना गया है। यह विटामिन गाजर,मूम्फ़ली,चावल,हरी पतीदार सब्जियां और दालों में अच्छी मात्रा में पाया जाता है। 150-200 मिलिग्राम विटामिन ब 6 लेते रहना अत्यंत हितकारी है।

5)  मानसिक तनाव और  शारिरिक अति श्रम रोगी के लिये नुकसान देह है। इनसे बचना जरूरी है।

6) मिर्गी रोगी को 250 ग्राम बकरी के दूध में 50 ग्राम मेंहदी के पत्तों का रस मिलाकर नित्य प्रात: दो सप्ताह तक पीने से दौरे बंद हो जाते हैं। जरूर आजमाएं।

7) रोजाना तुलसी के 20 पत्ते चबाकर खाने से रोग की गंभीरता में गिरावट देखी जाती है।

8) पेठा मिर्गी की सर्वश्रेष्ठ घरेलू चिकित्सा में से एक है। इसमें पाये जाने वाले पौषक तत्वों से मस्तिष्क के नाडी-रसायन संतुलित हो जाते हैं जिससे मिर्गी रोग की गंभीरता में गिरावट आ जाती है। पेठे की सब्जी बनाई जाती है लेकिन इसका जूस नियमित पीने से ज्यादा लाभ मिलता है। स्वाद सुधारने के लिये रस में शकर और मुलहटी का पावडर भी मिलाया जा सकता है।

9) 100 मि लि दूध में इतना ही पानी मिलाकर उबालें दूध में लहसुन की 4 कुली चाकू से बारीक काटक्रर डालें ।यह मिश्रण रात को सोते वक्त पीयें। कुछ ही रोज में फ़ायदा नजर आने लगेगा।

10) गाय के दूध से बनाया हुआ मक्खन मिर्गी में फ़ायदा पहुंचाने वाला उपाय है। दस ग्राम नित्य खाएं।

जानिये मिर्गी epilepsy का तुरंत उपाय, यहाँ क्लिक कर के।

4 comments

  1. 12yer se dekat h

  2. Jogendra Kumar Gautam

    Dr. saab …. mere cousin ko behoshi ke daure hote he daure hote hi veh behosh ho jaata he or uske mooh me jhhaag nahi aate he iska koi ilaaz ….

  3. Me is doz ko daily use kar raha hu ahar bhi mil gaya 3mahine apne upar test karunga Umeed he Achchha rizalt ayega samne

  4. Dear Sirs
    we have network of our associates in all major Indian/GLOBAL cities if you need business associates/assistance/guidance for expanding business or want to start your branches frenchise or for reqrmnt of land/premises or any thing in real estate in any city of India ./worldwide we can provide business team/ office space /running school /Commertial premises land on lease/ownership basis in any part of India as per your requiremnts
    please contact for more details pl mail your specifications and the locations you are looking for so as we can workout accordingly for your business expanssions/needs

    Dr.Vilas Laddha
    Alvil Infra Consultancy
    Dirghaayu Foundation
    Rachna clinics
    Alankar Society Tilak Road
    Dombivli (East)
    Mumbai 421201 India
    cell +919892417179
    +917738450586
    [email protected]
    [email protected]
    [email protected]
    http://www.upchar.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status