Tuesday , 5 November 2024
Home » Beauty » बेकिंग सोडा और नारियाल तेल मिल कर झुर्रियों का नामोनिशान मिटा देंगे !!

बेकिंग सोडा और नारियाल तेल मिल कर झुर्रियों का नामोनिशान मिटा देंगे !!

NO MORE SAGGY SKIN AND WRINKLES AFTER YOU WASH THE SKIN WITH COCONUT OIL AND BAKING SODA

 

झुर्रियों (Wrinkles) के पीछे का मुख्य कारण त्वचा का ठीक से पोषण ना होना और सूखी त्वचा है। बाज़ार में कई कॉस्मेटिक क्रीम उपलब्ध हैं जो झुर्रियों को दूर करने का दावा करती हैं। अधिकांश क्रीम वास्तव में ठीक से काम नही करती हैं और इनसे आपकी त्वचा पर रसायनों के इस्तेमाल का एक ख़तरा रहता है। किंतु कुछ प्राकृतिक उपायों की मदद से चेहरे से झुर्रियों को दूर करना आसान है |

एक बार जब झुर्रियां आपके चेहरे पर आना शुरू होती हैं तो यह कुछ ही समय में काफी तेज़ी से बढ़ने लगती हैं और आपकी त्वचा को बदसूरत बना देती है। ऐसे समय आपको आईने के सामने खड़े होने में भी शर्म आती है क्योंकि झुर्रियां (Wrinkles) आपके मन में हीं भावना भर देती हैं।

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से आप झुर्रियों से छुटकारा पा लोगे और आपके face पर नया glow आएगा |

WRINKLES REMOVER HOME REMEDY IN HINDI

सामग्री :-

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 2 चम्मच नारियाल तेल

विधि :-

बेकिंग सोडा और नारियाल तेल को एक साथ मिक्स करें और इसका पेस्ट तयार कर लें | अब इस मिश्रण को face पर circular motion में मसाज करें |

5 मिनटों के बाद फेस को गर्म पानी से धो लें | इस प्रयोग से बोहत जल्द आपके face से wrinkles का नामोनिशान मिट जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status