Tuesday , 10 September 2024
Home » Beauty » Black Spot Under Eye | Dark Circles Home Remedies Tips » आंखों के नीचे काले घेरे हो जायेंगे छूमंतर सिर्फ 10-15 मिनट के इस आसान घरेलू उपाय से

आंखों के नीचे काले घेरे हो जायेंगे छूमंतर सिर्फ 10-15 मिनट के इस आसान घरेलू उपाय से

 

आंखों के नीचे काले घेरे हो जायेंगे छूमंतर सिर्फ 10-15 मिनट के इस आसान घरेलू उपाय से

आंखों के नीचे काले घेरे पड़े हुए हैं तो इसका साफ मतलब है कि आपकी नींद पूरी नहीं हो रही है। यानी अब से आपको पूरे 8 घंटों की नींद लेनी शुरु कर देनी चाहिये।इसके अलावा आपको खीरे और नींबू के रस का मिश्रण लगाना होगा, जिससे आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट मिलना शुरु हो जाएगा। आइये जानते हैं यह मिश्रण किस तरह से बना कर लगाना है।

lemon-cucumber-juice

सामग्री 

 

बनाने और लगाने की विधि 

 

  1. खीरे को घिस कर (कद्दूकस) उसमें आधा नींबू का रस मिलाइये।
  2. फिर इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिये छोड़ दीजिये।
  3. जब यह ठंडा हो जाए तब इसे छान कर इसका रस निकाल लीजिये और इस रस को आंखों के नीचे उंगलियों की सहायता से लगाइये।
  4. 15-20 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिये।
  5. इस विधि को हर दूसरे दिन कीजिये और रिजल्ट देखिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status