Friday , 19 April 2024
Home » Beauty » hair » 3 आसान घरेलू नुख्से, बालो की रुसी (सिकरी-Dandruff ) गायब

3 आसान घरेलू नुख्से, बालो की रुसी (सिकरी-Dandruff ) गायब

3 आसान घरेलू नुख्से, बालो की रुसी (सिकरी-Dandruff ) गायब

हमारे सर के बाल हमारी खूबसूरती को चार चाँद लगा देते है लेकिन यही बाल हमारे लिए सराप बन जाते है जब इन की सही देखभाल  ना की जाये  तो | हम रोजाना बालो की कई समस्याओं से झूझते है जिन में से एक है बालो की रुसी तथा Dandruff | बालो की रुसी दिखने  में बड़ी ही वाहियात लगती है और आपको भीड़ में शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती है |

हम बालो की रुसी से छुटकारा पाने के लिए महंगे- महंगे शैम्पू तथा केमिकल्स की वरतो करते है , जिनके फायदों को देखते हुए नक्सानो को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता | यह केमिकल्स आपके बालो को उतना लाभ नहीं देते होंगे जितना आपके स्वस्थ को नुक्सान देते है |

इसी  वजह से हम कैमिकल की बजाये घरेलु नुख्सो को पहल देते है | आज हम आपके लिए लेकर अये है बालो की रुसी का स्थाई समाधान |

1. जैतून का तेल

  • 2 चमच जैतून तेल और 1 चमच बादाम का तेल इन को अच्छे से मिक्स करने के बाद बालो की जड़ो में अच्छी तरह मसाज करे और मसाज करने के बाद 15 मिनटों के बाद अपने बाल पानी से धो ले या
  • एक चमच Rosemary Oil और 10 बुँदे जैतून का तेल इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने सिर पर मसाज करे और पूरी रात के लिए छोड़ दे , सुबह गर्म पानी से अपने बाल धो ले

 

2. सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

  • Apple Cider Vinegar और पानी को सामान मात्रा में मिल कर अपने बालो पर लगाये और पूरी रात के लिए छोड़ दें , सुबह बचो के शैम्पू से अपने बाल धो ले | अगर आपकी स्किन नाजुक है तो आप 100ml ACV और 400ml पानी मिला कर लगा सकते है | यह मिश्रण थोडा सा जलेगा लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है |

3. एलोवेरा

  • एलोवेरा आपके बालो के लिए बहत लाभकारी है यह आपके बालों की जड़ो को मजबूत करता है और रुसी को हटाता है | नहाने से 2-3 घंटे पहले  एलोवेरा से बालो में अच्छी तरेह मसाज करे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status