Thursday , 25 April 2024
Home » Beauty » क्या चेहरे के दाग- धब्बे आपकी सुन्दरता में ग्रहण लगा रहे है ? अगर हाँ तो आपको इस प्रयोग को एक बार जरुर आजमाना चाहिए

क्या चेहरे के दाग- धब्बे आपकी सुन्दरता में ग्रहण लगा रहे है ? अगर हाँ तो आपको इस प्रयोग को एक बार जरुर आजमाना चाहिए

 

It Removes The Spots From Your Face In Just 3 Nights!

 

गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्माए तौबा ख़ुदा खैर करे, खूब है करिश्माण्ण् गोरे गोरे मुखड़े पे ..। अब अगर इस मुखड़े पर काले दाग दिखने लगें, तो उस समय आप क्या करेंगी। किसी के भी चेहरे पर झाइयां (Wrinkles), दाग-धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निशान अच्छे नहीं लगते। फिर चाहे वो स्त्री हो या पुरुष। ये दाग उन जैसे लोगों के लिए एक सजा बन जाते हैं, क्योंकि समाज के लोग भी उन लोगों को नही स्वीकारते। हमारा समाज हर समय, हर वक्त, हर जगह इस दाग के होने का एहसास कराता है।

चेहरे के बदसूरत काले दागों को हटाना हर लड़की या लड़के की चाहत होती है। जिससे वो समाज में एक आत्म-विश्वास के साथ जी सकें।

 

गोरा और निखरा चेहरा सबको अच्छा और आकर्षक लगता है। लेकिन गोरे निखरे चाँद से चेहरे पर जब दाग-धब्बे (Scars) नजर आने लगते हैं तब उस पर ग्रहण जैसा लगने लगता है। लंबे समय तक धूप में रहने से, प्रदूषण के कारण, उम्र बढ़ने के कारण, हार्मोन में बदलाव के कारण भी चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती हैं,उस पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। इनके कारण आपकी सौन्दर्यता पर दाग लग जाता है। वैसे तो इससे निजात पाने के लिए अनेक प्रकार के कॉज़्मेटिक ट्रीटमेंट (cosmetic treatment) हैं लेकिन इनसे होने वाले साइड इफेक्ट्स से शयद आप अच्छी तरेह वाकिफ नहीं होंगे , यह ट्रीटमेंट्स फयदे से ज्यादा नुक्सान ही करते है |

 

आइये आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताते है जिसके इस्तेमाल से आप चेहरे के दाग – धब्बों से छुटकारा पा सकते है |

सामग्री :-

  • 1 समान्य अकार का आलू
  • ½ चम्मच नीम्बू का रस

विधि :-

  • आलू को छील लें और काट कर नीम्बू के रस के साथ मिक्स करें और इनेह ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड करें और आपको एक पेस्ट जैसा मिश्रण तयार मिलेगा |
  • अब अपने फेस को अच्छी तरेह पानी से धो लें और तावल से पोंछ कर सुखा लें |
  • इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करें और 20 मिनटों तक सूखने दे |
  • सूखने के बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें |
  • इस तरेह करने से बोहत जल्द आपका चेहरा दाग- धब्बों से मुक्त हो जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status