Monday , 4 November 2024
Home » conspiracy » Breaking News – अगर आप इसको इस्तेमाल कर रहें हैं तो तुरंत इसको फेंक दीजिये.

Breaking News – अगर आप इसको इस्तेमाल कर रहें हैं तो तुरंत इसको फेंक दीजिये.

Triclosan In hindi, Triclocarban in HIndi, Colgate Total banned, colgate ke nuksan

FDA Food and Drug Authority ने एक चेतावनी जारी करते हुए Triclosan, Triclocarban नामक एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल एजेंट पर बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ये सामान्यतः अपने साबुन, डिटर्जेंट और टूथपेस्ट में पाया जाता है. नए शोधों में ये पाया गया के ये केमिकल स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है. आज Only Ayurved में बता रहें हैं श्री बलबीर सिंह जी शेखावत.

FDA Canada ने दिसम्बर 2013 में इसका Review किया तो उन्होंने इसको सिर्फ वातावरण के लिए नुकसानदायक माना, मगर जब इसी को FDA US ने सन 2016 इसका Review किया तो उन्होंने इस पर तुरंत प्रतिबन्ध लगा दिया ये कह कर के इसमें बहुत ज्यादा Health सम्बंधित नुक्सान हैं. Www.OnlyAyurved.com

क्या आपके घर में कोई Thyroid, मोटापा, कैंसर, त्वचा रोगी, अस्थमा, Allergic, बार बार बच्चे बीमार होते हैं, नपुंसक या बांझपन जैसी बीमारी से ग्रस्ति है तो एक बार देखो के आपके बाथ रूम में कौन बैठा है?

कोलगेट टोटल उन अनेक उत्पादों मे से एक ऐसा उत्पाद है जिसमे ये केमिकल पाया जाता है. Triclosan के इस्तेमाल से अनेक भयंकर बीमारियाँ पैदा हो सकती हैं जिनमे..

  • Microbial Resistance
  • Dermal irritations
  • Hormonal disturbance
  • Allergies
  • Altered thyroid hormone metabolism
  • Tumor development
  • Cancer
  • मोटापा
  • नपुंसकता
  • बांझपन
  • बच्चो में  allergic reaction  जैसे asthma, eczema, immune system कमजोर होना

इत्यादि व्याधियां शामिल हैं. अगर आप उन उत्पादों का इस्तेमाल करें जिनमे  triclosan या Triclocarban पाया जाता है तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक और आपकी आने वाली पीढ़ियों में खतरनाक बीमारी पैदा कर देगा. Www.OnlyAyurved.com

अगर फिर भी आप नहीं समझते तो आपके आने वाली पीढियों में संतान तो होगी मगर वो आपकी नहीं होगी.

ये केमिकल सामान्यतः टूथ पेस्ट, हैण्ड वाश, body वाश, शैम्पू, फ्लोर क्लीनर इत्यादि में पाया जाता है. जिनमे मशहूर ब्रांड हैं कोलगेट टोटल, सिंथोल साबुन,लाइफ बॉय साबुन, संतूर Deo,  इस पर हमने कुछ दिन पहले भी एक लेख लिखा था, शायद आपने पढ़ा होगा, अगर नहीं पढ़ा तो उसको भी यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते हैं. नीचे फोटो सहित जानकारी भी दी हैं इन उत्पादों की.

[सिर्फ शैम्पू आपको नपुंसक बना सकता है.]

वैसे तो कोलगेट टोटल और वो सभी उत्पाद जिनमे Triclosan जैसे उत्पाद पाए जाते हैं वो US सहित अनेक देशों में बैन हैं, मगर भारत इसके प्रति हमेशा सुस्त रवैया अपनाता रहा है, और यहाँ पर किसी को भी किसी के स्वास्थय की चिंता नहीं है, ऐसा लगता है के ये सब किसी एजेंडा को फॉलो कर रहें हैं, यहाँ पर स्वास्थ्य मंत्री भी ऐसे हैं जिनको स्वास्थय का बिलकुल ज्ञान न हो, क्यूंकि यहाँ पर चुनाव किया जाता है, और चुनाव में गधे को भी शेर घोषित किया जा सकता है. Www.OnlyAyurved.com

जो भी लोग RTI से जुड़े हुए हैं वो सरकार से ये सवाल करें के जब Triclosan, Triclocarban, Quaternary ammonium compunds जैसे पदार्थ ज़हर से भी खतरनाक हैं तो इनको बैन क्यों नहीं किया जाता? क्या हमारे देश वासियों की जान की और इनके स्वास्थ्य की कोई कीमत नहीं ?

[ये भी पढ़ें – कोलगेट बन सकता है कैंसर का कारण.]

[टूथ पेस्ट की हकीकत]

Colgate Total Toothpaste Indian Version contain Triclosan

Savlon Hand Wash contain Triclosan

Old Spice Classic Deodrant contain Triclosan

Care Mate Germ Control Hand Wash contain Triclosan

Sach Hand Wash contain Triclosan

Dabur Fem Soft Hands contain Triclosan

Santoor Deo And Hand Wash contain Triclosan

Lifebuoy Soap/Handwash contain Triclocarban

Chandrika Hand Wash contain Triclosan

Cinthol soap contain Triclocarban

Sources:-

http://www.newshub.co.nz/home/health/2017/07/why-experts-say-most-people-should-avoid-colgate-total.html

https://www.fda.gov/NewsEvents/Newsroom/PressAnnouncements/ucm517478.htm

http://www.fda.com/conspiracy/shampoo.htm

https://www.fda.gov/ForConsumers/ConsumerUpdates/ucm205999.htm

http://www.mdpi.com/1660-4601/12/5/5657

Read This also : [सिर्फ शैम्पू आपको नपुंसक बना सकता है.]

Presented By :-

Balbir Singh Shekhawat

Pharmacist

Sikar – Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status