Saturday , 27 July 2024
Home » Ear » अगर आपके सुनने की क्षमता किसी कारण कम हो गयी है तो इस नुस्खे को जरुर आजमाए !!

अगर आपके सुनने की क्षमता किसी कारण कम हो गयी है तो इस नुस्खे को जरुर आजमाए !!

2 Drops of This In Your Ears and 97% of Your Hearing Recovers!

Auditory समस्या दुनिया की population के साथ साथ ही बढती जा रही है | कम सुनाई देना (Less Hearing) तथा उचा सुनना एक तरहे की बिमारी है |हम में से ज़्यादातर लोग लंबे समय तक इस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन हमारे आस -पास के लोग इसे महसूस कर लेते  हैं। यदि आप टीवी ऊँची आवाज़ (Loud TV) में चलाते हैं या अक्सर किसी को उनकी कही बात को दोहराने के लिए कहते हैं, या दोस्तों के समूह या परिवार के बीच चर्चा के दौरान किसी विषय को समझने में आपको कठिनाई हो रही है, तो संभवतः आप कम सुनाई देने की समस्या से पीड़ित हैं।

[ ये भी पढ़िए Asthma ka ilaj , अस्थमा का इलाज ]

कम सुनाई देना (Less Hearing) किसी आकस्मिक घटना या रोग से भी घटित हो सकता है। कम सुनाई देने की समस्या जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करती है और इसका आपके अलावा आपके साथ रहने वालों के जीवन तथा स्वास्थ्य (Health)की गुणवत्ता पर प्रभावशाली एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा (Home Remedy) लेकर आये है जो प्राचीन काल से लोगो की सुनने की क्षमता (Hearing Capacity ) की समस्याओं का काल बन कर लोगो की सेवा करता आ रहा है

आज हम आपको इस प्राचीन नुस्खे के बारे में बताएगे जो आपकी सुनने की क्षमता को ठीक करदेगा चाहे आपकी उम्र 80 वर्ष हो जा फिर उससे भी अधिक | आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

[ ये भी पढ़िए लीवर का इलाज , liver ka ilaj ]

समग्री :-

  • 3 लहसुन के cloves
  • olive oil
  • रुई – Cotton
  • dropper

विधि :-

  • पहले लहसुन के cloves को अच्छे से साफ़ करे और इन्हें दबा कर इनका रस निकाल लें |
  • लहसुन के रस को olive oil के रस के साथ मिक्स करे और dropper में डाल कर इस मिश्रण की 3-4 बुँदे प्रवाभित कान में डाल कर कान को रुई से बंद करें |रोजाना इस नुस्खे को दोहराए |

[ ये नही पढ़िए कब्ज का इलाज , kabj ka ilaj ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status