Friday , 17 January 2025
Home » Health » body pain » लहसुन सरसों और अजवायन से दर्द हो जायेगा छू मंतर – Body Pain

लहसुन सरसों और अजवायन से दर्द हो जायेगा छू मंतर – Body Pain

लहसुन सरसों और अजवायन से दर्द हो जायेगा छू मंतर – Body Pain

अगर आपको किसी भी प्रकार का बदन दर्द हो जो सही ना हो रहा हो तो आप एक बार ये ज़रूर आजमायें. ये प्रयोग बेहद सरल है और हर प्रकार के बदन दर्द को सही करने में सक्षम है और बहुत प्रभावकारी है. ये आपको इतना काम देगा जितना कोई Body Massager. आइये जाने.

click here for more detail 

ज़रूरी सामान.

लहसुन – एक गाँठ.

सरसों का तेल – 30 ग्राम.

अजवायन – 2 ग्राम (आधा छोटा चम्मच)

बनाने की विधि.

एक लहसुन की गाँठ लीजिये. इसमें से 4 कलियाँ छीलकर तीस गर्म सरसों के तेल में डाल दें. इसमें दो ग्राम (आधा चम्मच) अजवायन के दाने डालकर धीमी आंच पर पकाएं. लहसुन और अजवायन काली पड़ने पर तेल उतारकर थोडा ठंडा कर छान लें. इस सुहाते सुहाते गर्म तेल की दर्द वाले स्थान पर  मालिश करने से हर प्रकार का दर्द दूर हो जाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status