Friday , 6 December 2024
Home » Health » अजवाइन ( Carom Seeds ) से दूर होगी सर्दी-जुकाम खांसी से लेकर लीवर की प्रॉबल्म !!

अजवाइन ( Carom Seeds ) से दूर होगी सर्दी-जुकाम खांसी से लेकर लीवर की प्रॉबल्म !!

भोजन पकाते समय हम अजवाइन का काफी प्रयोग करते हैं। यह बहुत ही लाभकारी होती है इसलिए इसको हम चाह कर भी नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते हैं। घरों में तो अजवाइन का खट्टा-मीठा चूर्ण भी बनाकर रखा जाता है जो अक्सर खाने के बाद सेवन में लाया जाता है। इससे हाजमा बेहतर रहता है। तो आइए जानते हैं अजवाइन बेनिफिट्स, जो आपको देंगे कई बेहतरीन लाभ।

आयुर्वेद के अनुसार- अजवाइन पाचक, तीखी, गर्म, कड़वी, शुक्राणुओं (स्पर्म) के दोषों को दूर करने वाली, वीर्य जनक (Seminiferous), हार्ट के लिए हितकारी, कफ को हराने वाली, गर्भाशय को उत्तेजना देने वाली, बुखार को दूर करने वाली, उल्टी, पेट के रोग, जोड़ो मे दर्द इन सब समस्याओं को दूर करने वाली एक बहुत ही अच्छी औषधि है।

अगर आप मोटापे से परेशान हो चुके हैं तो ऐसे में, अजवाइन का उपयोग करें, इससे मोटापा भी कम होता है। अजवाइन का शहद के साथ नियमित रूप से सेवन करने से पथरी की समस्या भी दूर होती है। हल्दी की ही तरह अजवाइन भी मधुमेह रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह फंगल संक्रमण से बचाती है। इसके अलावा नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें।

अजवाइन की तरह ही अगर इसका पानी रोज सुबह खाली पेट पि‍या जाए तो यह पूरे शरीर के लिए लाभदायक होता है. Carom Seeds

खांसी – Carom Seeds

अजवाइन के रस में 2 चुटकी काला नमक मिलाएं और उसका सेवन करें। इसके बाद गर्म पानी पीएं। इससे खांसी ठीक हो जाएगी।

काली खांसी – Carom Seeds
अगर आप काली खांसी से परेशान है तो अजवाइन के रस को सिरका और शहद में मिलाएं। फिर दिन में दो बार इसका सेवन करें। इससे राहत मिलेगी। Carom Seeds

सर्दी-जुकाम – Carom Seeds
बंद नाक और सर्दी-जुकाम इस मौसम में होना आम है। ऐसे में अजवाइन को पीसकर कपड़े में बांध लें। फिर उसको सूंघें इससे काफी आराम मिलेगा। इसके अलावा थोडी सी अजवाइन अच्छी तरह चबाएं और बाद में पानी के साथ निगल लें। Carom Seeds

पेट खराब – Carom Seeds
अगर किसी कारण से पेट खराब हो जाए तो अजवाइन को चबाकर खाएं और एक कप गर्म पानी पीएं। अगर पेट में कीड़े है तो अजवाइन में काला नमक मिलाकर खाएं। Carom Seeds

मुंह से जुड़ी बीमारियों – Carom Seeds

मुंह से जुड़ी बीमारियों में भी यह काफी लाभदायक हैं. अगर आप रोजाना सुबह इसका पानी पीते हैं तो दांतो का दर्द और मुंह की बदबू की प्रॉब्लम दूर होती है। Carom Seeds

गर्भावस्था में फायदेमंद – Carom Seeds

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अजवाइन ज़रूर खानी चाहिए क्योंकि इससे ना सिर्फ खून साफ रहता है बल्कि यह पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह को संचालित भी करता है।  Carom Seeds

अजवाइन का पानी पीने के फायदे गठिया के लिए – Carom Seeds 

गठिया के रोगी को अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेकने से रोगी को दर्द में आराम पहुचता है। आधा कप अजवाइन के रस में आधी चम्मच पिसी हुई सूखी अदरक और पानी मिलाकर पीएँ। इससे गठिया का रोग ठीक हो जाता है।   Carom Seeds

Liver Reactivator – लीवर की संजीवनी – मात्र 380 रु में लीवर को दीजिये जीवनदान

liver reactivator, liver ka ilaj, jaundice ka ilaj, liver reactivator

अजवाइन के अन्य फायदे

अजवाइन के फायदे पाचन को मजबूत बनाएं – Carom Seeds for Digestion in Hindi

अजवाइन का उपयोग गैस की समस्या दूर करे – Ajwain for Gas in Hindi

अजवायन के लाभ से मिले उल्टी में राहत – Ajwain Seeds for Vomiting in Hindi

अजवाइन के गुण हैं गर्भावस्था में लाभदायक – Carom Seeds Uses in Pregnancy in Hindi

अजवाइन का तेल कान दर्द में राहत दिलाएं – Carom Seeds for Ear Pain in Hindi

अजवाइन बेनिफिट्स दाद में लाभदायक – Carom Seeds for Ringworm in Hindi

अजवाइन का पानी पीने के फायदे गठिया के लिए – Carom Seeds for Arthritis in Hindi

अजवाइन वाटर बेनिफिट्स खाँसी के लिए – Carom Seeds for Cough in Hindi

अजवाइन के फायदे मुहासों को दूर भगाएं – Ajwain for Acne in Hindi

अजवायन के लाभ मसूड़ों के लिए – Carom Seeds for Gums in Hindi

अजवाइन का उपयोग करे खट्टी डकारों के लिए – Carom Seeds for Burping in Hindi

अजवाइन के गुण गुर्दे के लिए लाभकारी – Ajwain for Kidney in Hindi

अजवाइन का पानी पीने के फायदे सर्दी से बचाएं – Carom Seeds for Cold in Hindi

अजवाइन के फायदे अस्थमा के लिए – Ajwain for Asthma in Hindi

अजवाइन का उपयोग करे मासिक धर्म दर्द के लिए – Ajwain Benefits in Periods in Hindi

अजवाइन वाटर एसिडिटी से राहत दिलाए – Ajwain Water for Acidity in Hindi

अजवाइन का पानी वजन कम करे – Ajwain for Weight Loss in Hindi

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

Heart Rebooster benefit in hindi

Heart Re Booster. अगर आप High BP, कोलेस्ट्रॉल की दवा खा खा कर परेशान हो गएँ हैं या आपके हृदय रक्त वाहिनियों में इतनी ब्लॉकेज हो गयी है के डॉक्टर ने आपको ऑपरेशन की या बाय पास की या पेस मेकर की या स्टंट की सलाह दे दी हो या किसी रोगी को हार्ट अटैक आ चुका है और वो चाहता है के उसको दोबारा हार्ट अटैक ना आए तो अभी आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है, Only Ayurved आपके लिए लेकर आया है एक ऐसी बेहतरीन दवा जिसका नाम है Heart RE Booster अर्थात हृदय को पुनः शक्ति देने वाला.  इसका सेवन करने से आपकी वो दवाएं भी छूट जाएँगी जो डॉक्टर ने आपको उम्र भर लेने की सलाह दे दी है.Click Here For More 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status